जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के नेता गुलाम हसन लोन की गोली मारकर हत्या कर दी। इस बीच, पुलिस का कहना है कि उनके पास लोन के राजनीतिक जुड़ाव से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि जेकेएपी के नेता को आतंकवादियों ने उनके पैतृक स्थान देवसर में गोली मारी। गंभीर रूप से घायल गुलाम हसन लोन को एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि ना ही पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार और ना ही मृतक की गतिविधियां, इस बात का संकेत देती हैं कि वह एक राजनीतिक कार्यकर्ता थे। प्रवक्ता ने कहा, '' इसके अलावा, अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने लोन के राजनीतिक जुड़ाव को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की थी। हालांकि, घटना के बाद अपनी पार्टी ने दावा किया है कि मृतक उनकी पार्टी के कार्यकर्ता थे।'' गौरतलब है कि दो दिन पहले भी कुलगाम जिले में ही भारतीय जनता पार्टी के नेता जावेद अहमद डार की आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने ऐसा ही बयान दिया था। हालांकि, बाद में पार्टी ने डार समेत 30 कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर प्रशासन के साथ किए गए संचार को पेश किया था। इससे पहले नौ अगस्त को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में भाजपा के एक सरपंच के घर में घुसकर पत्नी समेत उनकी हत्या कर दी थी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, भाजपा और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस समेत प्रदेश की मुख्य धारा के राजनीतिक दलों ने जेकेएपी के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या की कड़ी निंदा की है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को गुलाम हसन लोन की हत्या की निंदा की और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का संकल्प लिया। उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ''राजनीतिक दल के नेता गुलाम हसन लोन पर कुलगाम के देवसर में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं।''सिन्हा ने कहा, '' इस जघन्य कृत्य के दोषियों को जल्द ही सजा दिलाई जाएगी। मेरी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।''पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘दुर्भाग्यवश कश्मीर में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या की हम निंदा करते हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवादियों की ओर से मुख्य धारा के नेताओं को निशाना बनाकर हमला करने का प्रचलन काफी बढ़ गया है, जोकि बेहद चिंताजनक है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दक्षिण कश्मीर के देवसर इलाके में गुलाम हसन लोन की हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। आतंकवादी संगठनों द्वारा मुख्यधारा के नेताओं को निशाना बनाने की यह नयी प्रवृत्ति बहुत चिंताजनक है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। अल्लाह दिवंगत को जन्नत प्रदान करे। ’’इसके अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन समेत अन्य राजनेताओं ने भी गुलाम हसन लोन की हत्या की कड़ी निंदा की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।