‘अपनी पार्टी’ के नेता की हत्या की फारूक अब्दुल्ला ने निंदा की

By भाषा | Published: August 20, 2021 10:20 PM2021-08-20T22:20:35+5:302021-08-20T22:20:35+5:30

Farooq Abdullah condemns killing of 'Apni Party' leader | ‘अपनी पार्टी’ के नेता की हत्या की फारूक अब्दुल्ला ने निंदा की

‘अपनी पार्टी’ के नेता की हत्या की फारूक अब्दुल्ला ने निंदा की

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला ने राजनीतिक दल ‘अपनी पार्टी’ के नेता गुलाम हसन लोन की कुलगाम जिले में हुयी हत्या की शुक्रवार को निंदा की। हत्या के कृत्य को क्रूर और बर्बर करार देते हुये अब्दुल्ला ने कहा कि हिंसा की ऐसी कार्रवाई से जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था लाने में बाधा होगी । उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा के ऐसे घिनौने और जघन्य कृत्य अपने पीछे आजीवन दुखों का निशान छोड़ जाते हैं। राजनीतिक हत्याओं की जो प्रवृत्ति सामने आई है वह बहुत ही चिंताजनक है और बड़ी चिंता का विषय है ।’’ ऐसी घटनाओं के प्रति बार-बार अपनी चिंता और घृणा की अभिव्यक्ति को दोहराते हुये अब्दुल्ला ने कहा कि प्रशासन के पृथक और रिक्त दृष्टिकोण ने मुख्यधारा के नेताओं की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुये नेकां प्रमुख ने कहा कि ईश्वर उन्हें इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की । इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद की गृह मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से बृहस्पतिवार की शाम श्रीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी । दोनों नेताओं के बीच जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख की स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farooq Abdullah condemns killing of 'Apni Party' leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे