पाकिस्तान की नापाक हरकत का पर्दाफाश, आतंकियों के कब्जे से 21 किलो हेरोइन और पौने दो करोड़ की मुद्रा बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 11, 2020 03:32 PM2020-06-11T15:32:17+5:302020-06-11T15:32:17+5:30

लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आतंकियों के मददगार पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे। इनके पास से 21 किलो हेरोइन, 1.75 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई है।

Jammu and Kashmir Handwara Police busted huge Pakistan sponsored narco-terror module 3 Lashkar-e-Taiba terror associates arrested 21 kg heroin Indian currency value Rs 1.34 Crores | पाकिस्तान की नापाक हरकत का पर्दाफाश, आतंकियों के कब्जे से 21 किलो हेरोइन और पौने दो करोड़ की मुद्रा बरामद

एसपी हंदवाड़ा ने कहा कि तीनों की पहचान कर ली गई है। मुख्य आरोपी इफ्तिखार इंद्राबी है जो एक कुख्यात ड्रग तस्कर है। (photo-lokmat)

Highlightsएसपी हंदवाड़ा डा जीवी सुदीप चक्रवर्ती ने बताया कि यह पाकिस्तान प्रायोजित नार्काे-टेरर माड्यूल था।पकड़े गए लश्कर आतंकियों के मददगारों से पूछताछ की जा रही है। कई अहम खुलासे होने की संभावना है। 11 जून को हंदवाड़ा पुलिस को उत्तरी कश्मीर में सक्रिय बहुत बड़े पाकिस्तान प्रायोजित नार्काे-टेरर मॉड्यूल के बारे में जानकारी मिली।

जम्मूःपाक परस्त आतंकी कश्मीर में आतंकवाद को जिन्दा रखने के लिए अब नार्कोटिक्स का भी सहारा ले रहे हैं। इसी कड़ी में में हंदवाड़ा में पाकिस्तान की एक नापाक हरकत का पर्दाफाश हुआ है।

पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्काे-टेरर माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आतंकियों के मददगार पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे। इनके पास से 21 किलो हेरोइन, 1.75 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई है।

एसपी हंदवाड़ा डा जीवी सुदीप चक्रवर्ती ने बताया कि यह पाकिस्तान प्रायोजित नार्काे-टेरर माड्यूल था। जिसका आज पर्दाफाश हुआ है। पकड़े गए लश्कर आतंकियों के मददगारों से पूछताछ की जा रही है। कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज वीरवार 11 जून को हंदवाड़ा पुलिस को उत्तरी कश्मीर में सक्रिय बहुत बड़े पाकिस्तान प्रायोजित नार्काे-टेरर मॉड्यूल के बारे में जानकारी मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित की। एसएसपी हंदवाड़ा जीवी संदीप चक्रवर्ती ने बताया कि सूचना के आधार पर मारे गए छापे के दौरान उनकी टीम ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी साथियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 21 किलोग्राम हेरोइन और 1.75 करोड़ रुपये मूल्य की भारतीय मुद्रा भी जब्त की गई।

एसपी हंदवाड़ा ने कहा कि तीनों की पहचान कर ली गई है। मुख्य आरोपी इफ्तिखार इंद्राबी है जो एक कुख्यात ड्रग तस्कर है। उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं। दूसरा आदमी उसका दामाद मोमिन पीर और तीसरा इकबाल-उल-इस्लाम है। इस माड्यूल में और गिरफ्तारियां होने जा रही हैं।

उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। ये जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की आर्थिक मदद के लिए ड्रग के धंधे में शामिल थे। इनकी पहचान हो गई है। इससे आने वाले पैसों का इस्तेमाल ये जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए करते थे।

Web Title: Jammu and Kashmir Handwara Police busted huge Pakistan sponsored narco-terror module 3 Lashkar-e-Taiba terror associates arrested 21 kg heroin Indian currency value Rs 1.34 Crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे