लाइव न्यूज़ :

Jammu and Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, अन्य की तलाश जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 3, 2024 10:06 IST

Jammu and Kashmir: सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) और समर्थकों को आक्रामक तरीके से निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ड्रग तस्करों और तस्करों के खिलाफ अभियान बढ़ा दिया गया है।

Open in App

Jammu and Kashmir: श्रीनगर के दाचीगाम वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। दाचीगाम, शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। यह लगभग 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों से आमना-सामना तब हुआ जब उन्होंने सुरक्षा बलों के तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है। 

अधिकारियों ने कहा, ""ये गोलीबारी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के बाद सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए CASO (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) के दौरान शुरू हुई।"

अधिकारियों ने कहा, "जिस इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है, उसके चारों ओर की घेराबंदी कड़ी कर दी गई है। मंगलवार सुबह पहली किरण के साथ ही ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया।" सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में आतंकवादियों द्वारा किए गए कई हमलों के बाद आतंकवादियों के खिलाफ अभियान बढ़ा दिया है।

गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को आतंकवादियों ने गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक बुनियादी ढांचा परियोजना कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमला करके सात लोगों की हत्या कर दी थी। 24 अक्टूबर को, आतंकवादियों ने बारामुल्ला जिले के गुलमर्ग के बोटापाथरी इलाके में सेना के एक वाहन पर हमला करके सेना के तीन जवानों और दो नागरिक कुलियों की हत्या कर दी थी। गगनगीर और गुलमर्ग में हुए दो हमलों में नौ नागरिकों और सेना के तीन जवानों की हत्या की व्यापक रूप से निंदा की गई थी। 2 नवंबर को, आतंकवादियों ने श्रीनगर में पर्यटक स्वागत केंद्र के पास व्यस्त रविवार बाजार में ग्रेनेड फेंका।

इस ग्रेनेड हमले में तीन बच्चों की 42 वर्षीय मां की मौत हो गई और नौ अन्य नागरिक घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन दोनों हमलों के बाद कहा कि इन हमलों में शामिल लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) और समर्थकों को आक्रामक तरीके से निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ड्रग तस्करों और तस्करों के खिलाफ अभियान बढ़ा दिया गया है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ड्रग व्यापार से होने वाली आय का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है, जबकि इन ड्रग्स का एक हिस्सा युवाओं में बांटा जाता है ताकि वे आतंकी आकाओं के हुक्म के मुताबिक काम कर सकें।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरएनकाउंटरArmyभारतआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी