जम्मू-कश्मीर: सोपोर में एक और आतंकी मुठभेड़ में हुआ ढेर, इस साल मारे जा चुके हैं 125 आतंकवादी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 24, 2021 10:33 IST2021-08-24T10:33:41+5:302021-08-24T10:33:41+5:30

सोपोर में मुठभेड़ के इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। आम लोगों को मुठभेड़ स्थल से दूर रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी बुलाा गया है।

Jammu and Kashmir Another terrorist killed in Sopore encounter internet service closed | जम्मू-कश्मीर: सोपोर में एक और आतंकी मुठभेड़ में हुआ ढेर, इस साल मारे जा चुके हैं 125 आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर (फाइल फोटो)

Highlightsसोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इस साल अभी तक सवा सौ आतंकियों को मारा गयाकानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सोपोर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

जम्मू: सुरक्षाबलों ने सोपोर में एक और आतंकी को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही इस साल अभी तक सवा सौ आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। हालांकि इन आतंकियों को मारने की कीमत सुरक्षाबलों को 21 जवानों की शहादत देकर चुकानी पड़ी है। करीब 18 नागरिकों की जान भी इस अवधि में गई है। 

सोपोर में मंगलवार तड़के भारतीय सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक आंतकी के मारे जाने के साथ-साथ दो से तीन और आतंकियों के घिरे होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी की है और सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 

इलाके में इंटरनेट सेवा बंद

दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह विश्वासनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने सोपोर के पीठसीर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। 

इलाके में छिपे आतंकवादियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा परंतु उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया।

बार-बार कहने पर भी जब आतंकवादी हथियार डालने को तैयार नहीं हुए तो सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग में एक आतंकी को ढेर कर दिया। अभी भी मुठभेड़ स्थल पर एक से दो आतंकियों की मौजूदगी बताई जा रही है। 

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर रखी है। शरारती तत्व मुठभेड़ में बाधा न डाले इसलिए सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद करवा दी है। यही नहीं आम लोगों को मुठभेड़ स्थल से दूर रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी इलाके में बुला लिया गया है। 

Web Title: Jammu and Kashmir Another terrorist killed in Sopore encounter internet service closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे