रोम, 28 जून विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपनी इंडोनेशियाई समकक्ष रत्ना मरसुदी से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच कोविड सहयोग के साथ ही म्यांमा की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में यूनान से इटली पहुंचे जयशंकर ने मरसुदी से जी20 मंत्रीस्तरीय बैठकों के इतर मुलाकात की।
जयशंकर ने ट्वीट किया, “इंडोनेशिया की अपनी दोस्त से मिलना हमेशा अच्छा लगता है। कोविड सहयोग पर चर्चा की और म्यांमा में स्थिति को लेकर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।”
यह मुलाकात 25 जून को भारत-इंडोनेशिया के विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के छठे दौर की बैठक के कुछ दिनों बाद हुई। एफओसी की बैठक के दौरान समग्र रणनीतिक साझेदारी के तहत दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की व्यापक समीक्षा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।