जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से सीमा गतिरोध पर ‘मास्को समझौते’ के क्रियान्वयन पर चर्चा की

By भाषा | Published: February 25, 2021 09:03 PM2021-02-25T21:03:39+5:302021-02-25T21:03:39+5:30

Jaishankar discussed with Chinese Foreign Minister the implementation of the 'Moscow Agreement' on border impasse | जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से सीमा गतिरोध पर ‘मास्को समझौते’ के क्रियान्वयन पर चर्चा की

जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से सीमा गतिरोध पर ‘मास्को समझौते’ के क्रियान्वयन पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 25 फरवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को चीन के विदेश मंत्री के साथ सीमा गतिरोध पर ‘मास्को समझौते’ के क्रियान्वयन पर चर्चा की और साथ ही सैनिकों की वापसी की स्थिति की समीक्षा की।

शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन से इतर पिछले वर्ष 10 सितंबर को मास्को में हुई बैठक में जयशंकर और वांग यी ने पांच बिन्दुओं पर सहमति व्यक्त की थी । इसमें सैनिकों के तेजी से पीछे हटने, ऐसे किसी कदम से बचने जिससे तनाव बढ़े और सीमा प्रबंधन पर प्रोटोकाल का पालन तथा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बहाल करने जैसे कदम शामिल हैं ।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ आज दोपहर को चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी से बात की । मास्को समझौते को लागू करने पर चर्चा की और सैनिकों की वापसी की स्थिति की भी समीक्षा की । ’’

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में कई महीने तक जारी गतिरोध के बाद उत्तरी और दक्षिणी पैंगोंग क्षेत्र से अपने अपने सैनिकों एवं हथियारों को पीछे हटा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar discussed with Chinese Foreign Minister the implementation of the 'Moscow Agreement' on border impasse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे