नयी दिल्ली, दो दिसंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओमान के उनके समकक्ष बद्र अलबुसैदी ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर बुधवार को चर्चा की।
दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी के साथ बातचीत कर खुशी हुई। कोविड-19 के दौरान भारतीय समुदाय की देखभाल किए जाने की सराहना करता हूं। स्वास्थ्य सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।