नई दिल्ली, 11 मार्च: राष्ट्रपति भवन के कल्चर सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है। इस अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 23 देशों के राष्ट्रध्यक्ष और कई देश के प्रतिनिधि राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है- 'वेद के अनुसार सूर्य को विश्व का आत्मा कहा गया है। इससे ही जीवन चलता है। क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए हमें उसी पुराने तरीके की तरफ देखते हुए एक रास्ता निकालने होगा।'
वहीं भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- 'हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिबद्ध हैं और हम दोनों की रफ्तार एक जैसे जुनून को पैदा करती है जिससे लोग प्रेरित होते हैं और मिलकर काम को पूरा करते हैं।लेकिन हमारा जुनून ठोस परिणाम लाने का है, इसलिए हम नए सिरे से काम मे रफ्तार ला रहे हैं। हम प्रतिबद्धता के साथ हमारे देश और धरती के लिए काम को पूरा कर रहे हैं। '
अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन शिखर सम्मेलन की शुरूआत पेरिस में 30 नवंबर, 2015 को हुई थी। संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति ने इसकी संयुक्त रूप से शुरूआत की थी। भारत में आयोजित पहले अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन शिखर सम्मेलन में फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कोमोरोस, क्यूबा, फिजी, गिनी, घाना, मलावी, माली, मॉरीशस, नॉरू, नाइजर, पेरू, सेशेल्स, सोमालिया, दक्षिण सूडान और तुवालु देश शामिल हो रहे हैं।