International Flights Resume: विदेश की यात्रा करने वालों के लिए सरकार ने खुशखबरी दी है। एविएशन रेगुलेटरी डीजीसीए ने अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। ग्रीष्म अनुसूची 2022 के दौरान 40 देशों की कुल 60 विदेशी एयरलाइनों को शरू करने की इजाजत दी गई है। इसके तहत भारत से या भारत के लिए 1783 फ्रीक्वेंसी संचालित करने की मंजूरी दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी को इन उड़ानों के सस्पेंशन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था। यह सस्पेंशन कोरोना को देखते हुए लगाया गया था।
कई नियमों में दी गई है ढ़ील
शेड्यूल इंटरनेशनल पैसेंजर्स फ्लाइट्स का सस्पेंशन खत्म होने के बाद कई नियमों में ढ़ील भी दी गई है। नए नियमें के अनुसार, पहले की तरह यात्रियों को अब तीन सीटें खाली नहीं छोड़नी होगी और वे पहले जैसे बैठते थे, वे बैठ सकते हैं। इसके साथ कर्मचारियों को पीपीई किट पहनने वाले नियम को भी हटा दिया गया है जिसके तहत अब उन्हें बिना किसी किट की सेवा दे सकते हैं। वहीं यात्रा के दौरान मास्क के पहनने के नियम अभी भी लागू हैं।
कोविड-19 के चलते बंद थी सेवाएं
कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगी पाबंदियों की वजह से दो साल तक बंद रहने के बाद भारत से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन रविवार से दोबारा शुरू होने जा रहा है। दो साल बाद नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन के लिए हवाईअड्डों और विमानन कंपनियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारतीय एयरलाइंस के अलावा एमिरेट्स और वर्जिन अटलांटिक जैसी विदेशी एयरलाइंस भी नियमित उड़ानों की बहाली को लेकर खासी रोमांचित हैं। राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) को उम्मीद है कि अप्रैल के पहले हफ्ते से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में खासी तेजी आएगी। महामारी से बुरी तरह प्रभावित रहा विमानन उद्योग धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है और नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से उसमें नई जान आने की संभावना है।