लाइव न्यूज़ :

शराब माफिया से सांठगांठ के आरोप में दरोगा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 21, 2021 18:51 IST

Open in App

हापुड़, 21 जनवरी जनपद के थाना धौलाना के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी रहे उप निरीक्षक ब्रजेश यादव को मेरठ पुलिस ने शराब माफिया से सांठगांठ तथा जब्त कैमिकल को शराब माफियाओं को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज जादौन ने भी आरोपी दरोगा के खिलाफ जांच शुरू करा दी है और पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पिलखुवा को जांच अधिकारी बनाया है। उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी की बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बृजेश यादव को निलम्बित करके गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को मेरठ की मवाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जहरीली शराब के साथ मेरठ के गांव जघेड़ी से एक वाहन के साथ इरफान और आसिफ को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि उन्हें तालिब द्वारा यह केमिकल धौलाना यूपीएसआईडीसी चौकी से दिलावाया गया था।

सूत्रों के अनुसार मेरठ पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो तत्कालीन चौकी प्रभारी ब्रजेश यादव की मिलीभगत का खुलासा हुआ।

मवाना पुलिस का आरोप है कि दरोगा बृजेश यादव ने शराब माफिया को केमिकल बेचा है। वहीं आरोपी दरोगा ने अपने को निर्दोष बताया है और कहा है कि सिपाहियों ने केमिकल बेचा होगा।

पांच जनवरी-2019 को जनपद गाजियाबाद पुलिस की ओर से मिली जानकारी पर हापुड़ आबकारी और धौलाना पुलिस की टीम ने पंजाब से तस्करी करके लाया गया 24 हजार लीटर इथाइल एल्कोहल यूपीएसआईडीसी क्षेत्र स्थित एक गोदाम से बरामद किया था।

सूत्रों के अनुसार मौके से 120 प्लास्टिक के ड्रम में करीब 24 हजार लीटर इथाइल एल्कोहल बरामद किया गया था। आरोप है कि यूपीएसआईडीसी चौकी पर तैनात दरोगा ब्रजेश यादव ने इथाइल एल्कोहल के आठ ड्रम गांव खिचरा निवासी इरफान व आसिफ राणा के साथ मिलकर शराब माफिया को बेच दिये।

वहीं एसपी हापुड़ नीरज कुमार जादौन ने दरोगा पर लगे आरोपों व कार्यशैली की जांच सीओ पिलखुवा डॉ. तेजवीर सिंह को सौंपी है। सूत्रों के अनुसार जांच एक सप्ताह में पूरी करके पुलिस अधीक्षक को सौंपनी है। सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट में यदि दरोगा दोषी पाएं जाते है तो उसकी बर्खास्तगी की रिपोर्ट डीजीपी को भेजी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

क्रिकेट16 गेंद… और तूफान! हार्दिक पांड्या ने SA के खिलाफ मचा दिया कोहराम

भारत अधिक खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच