कतर और कुवैत से चिकित्सीय आपूर्ति लेकर न्यू मंगलोर बंदरगाह पहुंचा आईएनएस कोलकाता

By भाषा | Published: May 10, 2021 06:39 PM2021-05-10T18:39:59+5:302021-05-10T18:39:59+5:30

INS Kolkata arrives at New Mangalore port with medical supplies from Qatar and Kuwait | कतर और कुवैत से चिकित्सीय आपूर्ति लेकर न्यू मंगलोर बंदरगाह पहुंचा आईएनएस कोलकाता

कतर और कुवैत से चिकित्सीय आपूर्ति लेकर न्यू मंगलोर बंदरगाह पहुंचा आईएनएस कोलकाता

मंगलुरु, 10 मई कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के समर्थन में और भारतीय नौसेना के जारी ऑपरेशन समुद्र सेतु-द्वितीय’ के तहत आईएनएस कोलकाता सोमवार को कतर और कुवैत से तरल मेडिकल ऑक्सीजन सहित महत्वपूर्ण चिकित्सीय आपूर्ति लेकर न्यू मंगलोर बंदरगाह पहुंचा। यह जानकारी एक रक्षा अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पोत में ऑक्सीजन की 400 बोतलें और 30 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन के दो कंटेनर हैं जिन्हें कतर और कुवैत से इस पर चढ़ाया गया था। पोत पांच मई को शुवैख बंदरगाह, कुवैत से रवाना हुआ था।’’

उन्होंने कहा कि पूरी खेप की आपूर्ति आगे की कार्रवाई के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को कर दी गई है।

अधिकारी के अनुसार आईएनएस ऐरावत सिंगापुर से आठ 20 टी क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक (खाली), 3,150 ऑक्सीजन सिलेंडर (खाली), 500 भरे ऑक्सीजन सिलेंडर, सात ऑक्सीजन सांद्रक, 10,000 रैपिड एंटीजन जांच किट और 450 पीपीई किट की एक खेप लेकर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंच रहा है।

इसके अलावा, आईएनएस त्रिकंड कतर से दो 27-एमटी ऑक्सीजन से भरे कंटेनरों के साथ मुंबई पहुंचेगा।

नौसेना ने मैत्रीपूर्ण देशों से अति-आवश्यक ऑक्सीजन और संबद्ध चिकित्सा आपूर्ति समुद्र के रास्ते लाने के लिए 'ऑपरेशन समुद्र सेतु-दो शुरू किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: INS Kolkata arrives at New Mangalore port with medical supplies from Qatar and Kuwait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे