लाइव न्यूज़ :

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा

By भाषा | Updated: August 22, 2021 20:48 IST

Open in App

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 23 अगस्त से 29 अगस्त तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रही है। ये आयोजन मंत्रालय के ‘आइकॉनिक वीक’ समारोह के तहत शुरू किए जाएंगे। बयान में कहा गया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘आइकॉनिक वीक’ मंत्रालय द्वारा आयोजित एक भव्य उत्सव होगा जो स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और गौरव के साथ युवा, नए और प्रतिष्ठित भारत की आकांक्षाओं और सपनों को प्रदर्शित करेगा। बयान के मुताबिक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समारोह की शुरुआत करेंगे जिसमें ‘जन भागीदारी और जन आंदोलन’ की समग्र भावना के तहत देश भर से लोगों की भागीदारी होगी। मंत्रालय के अनुसार इसका उद्देश्य व्यापक संपर्क कार्यकलापों के माध्यम से ‘नए भारत’ की अद्भुत यात्रा को दर्शाना और स्वतंत्रता संग्राम के ‘गुमनाम नायकों’ सहित स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्‍य योगदान का जश्न मनाना है। महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों और टेलिविजन कार्यक्रमों जैसे पारंपरिक साधनों के साथ-साथ डिजिटल, सोशल मीडिया के नवीन माध्यम के जरिए समारोह मनाया जाएगा। मंत्रालय के बयान के अनुसार आकाशवाणी का दैनिक कैप्सूल ‘आजादी का सफर, आकाशवाणी के साथ’ विभिन्न राज्यों के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालयों के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से देश के स्कूलों और कॉलेजों तक पहुंचेगा। आकाशवाणी नेटवर्क द्वारा विशेष कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की जाएगी, इनमें धरोहर (स्वतंत्रता संग्राम के नेताओं के भाषण), निशान (75 प्रमुख ऐतिहासिक स्थल प्रदर्शित किए जाने हैं) और अपराजिता (महिला नेता) शामिल हैं। दूरदर्शन नेटवर्क पर चल रहे गुमनाम नायकों और स्वतंत्रता संग्राम दैनिक विशेष समाचार कैप्सूल के अलावा ‘नए भारत का नया सफर’ और ‘जर्नी ऑफ न्यू इंडिया’ के तहत क्षेत्रीय कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा, जिसमें कूटनीति, डिजिटल भारत, विधायी सुधार आदि जैसे विषय शामिल होंगे। इस विशेष सप्ताह की प्रमुख विशेषता प्रतिष्ठित फिल्मों का प्रदर्शन होगी। दूरदर्शन नेटवर्क ‘नेताजी’, ‘देसी रियासतों का विलय’, आदि जैसे वृत्तचित्रों की एक श्रृंखला का प्रदर्शन करेगा। इस दौरान ‘राजी’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों का भी प्रसारण किया जाएगा। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक फिल्म महोत्सव का भी आयोजन कर रहा है, जिसमें एक विशेष रूप से तैयार किए गए फिल्मों के समूह में ‘आइलैंड सिटी’, ‘क्रॉसिंग ब्रिज’ आदि जैसी फिल्मों को दिखाया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि अन्य मुख्य आकर्षण में सिनेमा के छात्रों और उत्साही लोगों के लिए एक ऑनलाइन संवाद सत्र शामिल है। एनएफडीसी, और फिल्म प्रभाग द्वारा ‘‘फिल्म निर्माण में तकनीकी प्रगति’’ पर एक वेबिनार भी आयोजित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतपाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत की भागीदारी एक 'मजबूरी' है, मैच के विरोध के बीच बोले अनुराग ठाकुर

क्रिकेटबीसीसीआई चुनाव: आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल की जगह कौन?, संजय नाइक और राजीव शुक्ला दावेदार, रोजर बिन्नी को कौन करेगा रिप्लेस

ज़रा हटकेभाजपा सांसद अनुराग ठाकुर बोले-पहले अंतरिक्ष यात्री प्रभु हनुमान?, अखिलेश यादव का तंज-सारे भगवान अंतरिक्ष में ही रह रहे हैं

भारतBJP Manifesto: घरेलू सहायकों को 1000000 रुपये का जीवन बीमा और 500000 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, जरूरतमंद छात्रों को ‘केजी से पीजी’ तक मुफ्त शिक्षा, देखें बड़ी बातें

भारतOne Nation One Election: संसदीय समिति की पहली बैठक?, एक देश एक चुनाव को लेकर 39 मेंबर ने की चर्चा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई