मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार को रोकने के लिए इंदौर पुलिस में अभियान तेज किया है इसी के तहत इंदौर पुलिस ने चंदन नगर थाने में एक ड्रग्स पेडलर की गिरफ्तारी के बाद उसका जुलूस निकाला। इलाके में लंबे समय से नशे का कारोबार करने वाले विजय कल के काले कारनामों को इंदौर पुलिस ने उजागर किया और उसके बाद बदमाश का इलाके में जुलूस भी निकाला। जुलूस के दौरान अपराधी अपराधी जिस जगह से होकर गुजरा, वहां लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब अपराधी की गिरफ्तारी हुई हो। विजय काला नाम के इस अपराधी पर ड्रग्स और जहरीली शराब बेचने के मामले में कई अपराध दर्ज हैं। लेकिन बैखोफ अपराधी में खौफ पैदा करने के लिए इंदौर पुलिस ने सरेआम जुलूस निकालकर बड़ा संदेश देने की कोशिश की। थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल के मुताबिक ड्रग्स बेचने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद विजय काला नाम के अपराधी की गिरफ्तारी की गई। विजय काला इलाके में जहरीली शराब और ड्रग्स बेचने का कारोबार करता है।
Indore Crime: इंदौर पुलिस का ड्रग्स पेडलर को संदेश,हम तुम्हारे बाप
By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Updated: December 8, 2023 13:19 IST
मध्य प्रदेश में ड्रग्स का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। इंदौर पुलिस ने ड्रग्स कारोबार से जुड़े एक अपराधी को रंग के हाथों धर दबोचा और उसके बाद शहर में ऐसा जुलूस निकाला कि जहां से अपराधी गुजरा, वहां भीड़ लग गई ।
Open in AppIndore Crime: इंदौर पुलिस का ड्रग्स पेडलर को संदेश,हम तुम्हारे बाप
ठळक मुद्देड्रग्ल पेडलर के लिए इंदौरर पुलिस का बड़ा संदेशनशा का कारोबार करने वालों पर एक्शन,निकाला जुलूसअपराधियों में खौफ बनाने के लिए पुलिस का एक्शन