पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक इंडिगो की फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिग हुई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट 6E 2433 की पटना हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। पटना हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 2433 ने प्रस्थान के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी।
विमान को 9:11 बजे पटना हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा गया। निदेशक ने बताया कि हवाई अड्डे पर सभी परिचालन सामान्य हैं। दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E 2433 ने जैसे ही उड़ान भरा,इसके तीन मिनट बाद इसके एक इंजन के काम न करने की सूचना मिला।
एटीसी ने पायलट के सहयोग से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग के साथ इंजीनियर और एयरपोर्ट अधिकारी मौजूद हैं।