लाइव न्यूज़ :

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ स्वदेशी INS इम्फाल, ब्रह्मोस मिसाइल से लैस, स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक, जानिए इसकी खासियत

By रुस्तम राणा | Updated: December 26, 2023 15:32 IST

आईएनएस इम्फाल पहला युद्धपोत है जिसने भारतीय नौसेना में कमीशनिंग और शामिल होने से पहले ही सतह से सतह तक मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

Open in App
ठळक मुद्देस्वदेशी स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस इम्फाल को भारतीय नौसेना में शामिल शामिल होने से पहले ही सतह से सतह तक मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कियाभारतीय नौसेना ने लगातार तीन वर्षों में तीन प्रोजेक्ट 15बी विध्वंसक की डिलीवरी के साथ एक हैट्रिक बनाई है

मुंबई: नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई में युद्धपोत के कमीशनिंग के बाद एक प्रभावशाली समारोह में स्वदेशी स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस इम्फाल को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। आईएनएस इम्फाल पहला युद्धपोत है जिसने भारतीय नौसेना में कमीशनिंग और शामिल होने से पहले ही सतह से सतह तक मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। 

लगातार तीन वर्षों में तीन प्रोजेक्ट, भारतीय नौसेना ने बनाई हैट्रिक

भारतीय नौसेना ने लगातार तीन वर्षों में तीन प्रोजेक्ट 15बी विध्वंसक की डिलीवरी के साथ एक हैट्रिक बनाई है, यहां तक कि कोविड महामारी लॉकडाउन के दौरान भी 2021 में आईएनएस विशाखापत्तनम, 2022 में आईएनएस मोर्मुगाओ और 2023 में आईएनएस इम्फाल को कमीशन किया गया, जबकि चौथा और अंतिम सूरत 2024 की शुरूआत में नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगा। 

समंदर में भारत की बढ़ती ताकत

वाणिज्यिक जहाजों पर ड्रोन हमलों से उत्पन्न खतरों के बारे में विस्तार से बताते हुए, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, “जैसा कि हम बात कर रहे हैं, हमारे पास व्यापारी जहाजों पर समुद्री डकैती और ड्रोन हमलों का मुकाबला करने के लिए प्रोजेक्ट 15 बी और 15 ए श्रेणी के 4 विध्वंसक तैनात हैं। साथ ही P8I विमान, डोर्नियर्स, सी गार्डियन, हेलीकॉप्टर और तटरक्षक जहाज सभी इन खतरों का मुकाबला करने के लिए संयुक्त रूप से तैनात किए गए हैं।''

आईएनएस इंफाल को नौसेना बेड़े में शामिल करने का क्या मतलब है?

भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार के अनुसार, आईएनएस इम्फाल को नौसैनिक बेड़े में शामिल करने से न केवल समुद्र में या उससे उत्पन्न होने वाले भौतिक खतरों से निपटा जा सकेगा, बल्कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एकीकृत भारत की प्रदर्शित ताकत के माध्यम से, वह दुश्मन देशों के उन नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर सकेगी, जो हमारी राष्ट्रीय एकता को नष्ट करने की कोशिश में लगे हैं।

'युद्धपोत इंफाल नौसेना में रखता है विशेष स्थान'

एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, “इसका उद्देश्य ऐसे राष्ट्रवादी कार्यबल को पूरे देश में फैलाना है। इसी संदर्भ में, युद्धपोत इम्फाल, मणिपुर राज्य, उत्तर पूर्व और साथ ही भारत के लिए नौसेना में एक विशेष स्थान रखता है। जैसा कि जहाज के शिखर पर प्रतिबिंबित होता है, ड्रैगन के सिर और शेर के शरीर के साथ कांगला-सा की भावना के अनुरूप है।” 

टॅग्स :भारतीय नौसेनामिसाइल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतविजय की लहरों पर सवार भारतीय नौसेना

भारतINS Mahe: भारतीय नौसेना की ताकत डबल, नया युद्धपोत INS माहे पनडुब्बी शामिल

विश्व‘सारमैट’ बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, असीमित दूरी तक मार करने में सक्षम व परमाणु ऊर्जा से संचालित, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा-कोई और प्रणाली नहीं

भारत"ब्रह्मोस से भारत मित्र देशों की रक्षा करने में सक्षम", लखनऊ में बी मिसाइल पर बोले सीएम योगी

भारतराजनाथ सिंह ने लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल को दिखाई हरी झंडी, बोले- 'पाकिस्तान का हर इंच तक ब्रह्मोस की पहुंच'

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई