भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 19 लाख पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 52,509 केस सामने आए हैं और 857 मौत लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या 19,08,255 हो गई है। फिलहाल देश में 5,86,244 एक्टिव केस हैं। वहीं 12,82,216 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के अब तक 39,795 लोगों की मौत हुई है।
यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख के पार
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गयी । मंगलवार को 2948 नये मामले सामने आये । बीते 24 घंटों के दौरान 41 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुई । मृतकों का आंकड़ा बढकर 1817 हो गया है । राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 41,222 है । कुल 57, 271 लोग पूर्णतया ठीक हो चुके हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 13 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 349 हो गई। वहीं, संक्रमण के 2,464 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 62,031 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में पांच, रोहतास में तीन तथा अरवल, भोजपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर एवं शेखपुरा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 35,082 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 12 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 912 हो गयी है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल एवं जबलपुर में दो-दो और सागर, शाजापुर, रतलाम, होशंगाबाद एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’