ओडिशा: मयूरभंज जिले में भारतीय वायुसेना का प्लेन हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

By स्वाति सिंह | Updated: March 20, 2018 15:18 IST2018-03-20T14:30:43+5:302018-03-20T15:18:04+5:30

यह हादसा ओडिशा के मयूरभंज जिले में सामने आया है। हादसे में पायलट गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Indian Air Force plane has crashed in Odisha's Mayubhanj | ओडिशा: मयूरभंज जिले में भारतीय वायुसेना का प्लेन हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

Indian Air Force's Plane crashed in Mayurbhanj, Odisha

नई दिल्ली, 20 मार्च: भारतीय वायुसेना का विमान मंगलवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह हादसा ओडिशा के मयूरभंज जिले में सामने आया है। हादसे में पायलट गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह हादसा विमान नियमित ट्रेनिंग के दौरान हुआ है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इसके साथ ही पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को झारखण्ड के अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है।


अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान उड़ा रहा प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। यह विमान एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। सूत्रों ने बताया कि हादसे की कोर्ट ऑफ इन्कायरी का आदेश दिया गया है। हॉक एक आधुनिक ट्रेनर विमान है। गौरतलब है कि वायुसेना के प्लेन क्रैश होने वाला यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं।इससे पहले 2017 में भी राजस्थान के बालेसर में भारतीय वायुसेना का प्लेन क्रैश हुआ था. जिसमे कोई भी जवान नहीं बच पाया था।

Web Title: Indian Air Force plane has crashed in Odisha's Mayubhanj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे