नयी दिल्ली, 17 दिसंबर भारत और ब्रिटेन ने परमाणु अप्रसार, परंपरागत हथियार, बाहरी अंतरिक्ष की सुरक्षा और निर्यात नियंत्रण व्यवस्था से जुड़े विषयों पर बृहस्पतिवार को विचार साझा किए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि यह चर्चा निरस्त्रीकरण और परमाणु अप्रसार पर भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय वार्ता के ढांचे के तहत हुई।
बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों देशों ने परमाणु, रासायनिक, जैविक निरस्त्रीकरण और परमाणु अप्रसार, परंपरागत हथियार, बाहरी अंतरिक्ष की सुरक्षा और निर्यात नियंत्रण व्यवस्था के क्षेत्र में आपसी हितों के व्यापक समकालीन मुद्दों पर विचार साझा किए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।