Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में कम हुए 4 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमण दर में भी मामूली गिरावट

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 18, 2022 09:30 IST2022-02-18T09:28:19+5:302022-02-18T09:30:22+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 25,920 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 492 लोगों की मृत्यु हुई है और 66,254 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

India reports 25920 fresh COVID cases in the last 24 hours which is 4837 less cases than yesterday | Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में कम हुए 4 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमण दर में भी मामूली गिरावट

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में कम हुए 4 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमण दर में भी मामूली गिरावट

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 25,920 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 492 लोगों की मृत्यु हुई है और 66,254 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 25,920 नए मामले सामने आए हैं, जोकि गुरुवार के मुकाबले 4,837 कम हैं। वहीं, इस दौरान 66,254 कोविड-19 से ठीक हुए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,19,77,238 हो गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में 492 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। 

देश में अभी भी 2,92,092 मामले मौजूद हैं, जबकि कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,74,64,99,461 हो गया है। यही नहीं, दैनिक पॉज़िटिविटी रेट भी 2.07 प्रतिशत है। बता दें कि गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 30,757 नए मामले सामने आए थे, बुधवार के मुकाबले थोड़े ज्यादा थे। वहीं, कल कोरोना वायरस से 541 लोगों की मौत हुई थी। 

यही नहीं, गुरुवार को 67,538 लोग कोविड-19 से ठीक हुए थे, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 4,19,10,984 हो गई थी। फिलहाल, भारत में कल 3 लाख 32 हजार 918 सक्रिय मामले मौजूद थे। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत रहा। बताते चलें कि बुधवार को कोरोना संक्रमण के 30,615 नए मामले सामने आए थे, जोकि मंगलवार के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा थे। इसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,27,23,558 हो गया था। मालूम हो, गुरुवार के मुकाबले आज संक्रमण दर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

Web Title: India reports 25920 fresh COVID cases in the last 24 hours which is 4837 less cases than yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे