लाइव न्यूज़ :

India-Pak Tensions: सर्वदलीय पार्टी बैठक में केंद्र ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, पीएम ने कहा- 'एकजुट होने की जरूरत'

By अंजली चौहान | Updated: May 8, 2025 12:40 IST

India-Pak Tensions: कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, तृणमूल कांग्रेस की ओर से संदीप बंद्योपाध्याय और डीएमके के टीआर बालू बैठक में शामिल हुए।

Open in App

India-Pak Tensions: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में हमला किए जाने के बाद आज केंद्र सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से एकजुट होने का आग्रह किया। सरकार ने गुरुवार को सभी दलों को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी दी, विपक्षी दलों को सशस्त्र बलों की वीरता के बारे में बताया गया, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी शिविरों पर हमला किया - जो कि अब तक का सबसे बड़ा सीमा पार हमला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को संदेश दिया, "हर भारतीय नागरिक को एकजुट होने की जरूरत है", मालूम हो कि ऑपरेशन के बाद यह पीएम की पहली टिप्पणी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मंत्री जेपी नड्डा और निर्मला सीतारमण ने भाग लिया। इसके अलावा, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, तृणमूल कांग्रेस की ओर से संदीप बंद्योपाध्याय और डीएमके के टीआर बालू बैठक में शामिल हुए।

अन्य विपक्षी नेताओं में समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, आप के संजय सिंह, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी और बीजेडी के सस्मित पात्रा शामिल थे। 2019 के बालाकोट हवाई हमलों के बाद अपने रुख से हटकर, विपक्ष ने इस बार सशस्त्र बलों की प्रशंसा की, क्योंकि उन्होंने बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े नौ आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया।

सेना और वायु सेना द्वारा किए गए हमले पहलगाम में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में किए गए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। बुधवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भी एकजुटता का संदेश दिया गया और सरकार को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की गई।

यह जानकारी ऐसे समय में दी गई है जब जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की गोलाबारी में 13 नागरिक मारे गए हैं। देश भर में सुरक्षा अभ्यास किए गए, शहरों में ब्लैकआउट किया गया, हवाई हमले के सायरन बजाए गए और लोगों को निकाला गया। बुधवार की सुबह, भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से "नियत, गैर-बढ़ते, आनुपातिक और जिम्मेदार" हमले किए, ताकि किसी भी अन्य हमले को "रोका और रोका" जा सके। सटीक हमले 25 मिनट की अवधि में, 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच किए गए, जिसके दौरान 24 मिसाइलें तैनात की गईं।

पाकिस्तान में जिन ठिकानों पर हमला किया गया, उनमें सियालकोट में सरजाल कैंप, मेहमूना जोया और मरकज तैबा, मुरीदके और बहावलपुर में मरकज सुभानल्लाह शामिल थे। पीओके में, मुजफ्फराबाद में सवाई नाला और सैयदना बिलाल, कोटली में गुलपुर और अब्बास कैंप और भीमबर में बरनाला कैंप शामिल थे। जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी संगठन के प्रमुख अजहर मसूद ने स्वीकार किया कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में उसके परिवार के दस सदस्य मारे गए। यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दो सप्ताह बाद हुआ, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमोदी सरकारइंडिया गठबंधनपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई