वायू प्रदूषण के मामले में ये हैं एशिया के सबसे प्रदूषित देश, भारत है नंबर वन

By स्वाति सिंह | Published: November 8, 2018 12:40 PM2018-11-08T12:40:39+5:302018-11-08T12:40:39+5:30

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की मानें तो आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर 999, अमेरिकी राजदूतावास, चाणक्यपुरी में 459 और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एक्यूआर 999 रहा। गौरतलब है कि यह प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक' श्रेणी में आता है।

India is most Air polluted country in Asia: Report | वायू प्रदूषण के मामले में ये हैं एशिया के सबसे प्रदूषित देश, भारत है नंबर वन

वायू प्रदूषण के मामले में ये हैं एशिया के सबसे प्रदूषित देश, भारत है नंबर वन

लगभग 48 देशों के समूह वाले एशिया द्वीप में भारत सबसे प्रदूषित है। वाकी‌इन्फो द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में प्रदूषण का स्तर 999 दर्ज कराया गया है।यानि ये कि भारत में 10 में से 9 लोग सांस के जरिए बेहद प्रदूषित हवा लेते हैं।

वाकी‌इन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के पांच सबसे ज्यादा प्रदूषित देशों में भारत की राजधानी दिल्ली शामिल है।दिवाली के बाद गुरुवार (8 नवंबर) को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' की श्रेणी की तरफ बढ़ गई। 

आनंद विहार, आईटीओ और जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में प्रदूषण का बेहद उच्च स्तर दर्ज किया गया। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की मानें तो आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर 999, अमेरिकी राजदूतावास, चाणक्यपुरी में 459 और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एक्यूआर 999 रहा। गौरतलब है कि यह प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक' श्रेणी में आता है।

वहीं, एशिया के बाकी देशों की बात करें तो जाओ जुंग के सिटी ईपीए में प्रदूषण का स्तर 824 दर्ज कराई गई है। तुर्की के किरिक्कले में प्रदूषण का स्तर 484 दर्ज की गई है। यानि भारत की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत कम। इसके अलावा चीन के तैयुआन में प्रदूषण का स्तर 273, तुरपन में 234 दर्ज हुई है। 

सऊदी अरब का अल जुबैल शहर में प्रदूषण का स्तर सामान्य से 152 गुना ज़्यादा है जबकि, राजधानी रियाद का प्रदूषण स्तर सामान्य 156 गुना ज़्यादा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा कतर, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ईरान सहित मंगोलिया और बहरीन भी सबसे प्रदूषित देशों में शामिल हैं। 

Web Title: India is most Air polluted country in Asia: Report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे