लाइव न्यूज़ :

चीन की चालबाजी से भारतीय वायुसेना सतर्क, रात के अंधेरे में लद्दाख में फॉरवर्ड पोस्ट पर अपाचे-चिनूक ने भरी उड़ान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2020 13:35 IST

चीन से सीमा पर तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना पिछले कुछ दिनों से लगातार अपना अभ्यास जारी रखे हुए है। इसी क्रम में वायुसेना का पराक्रम सोमवार रात भी एलएसी के करीब दिखा।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय वायुसेना चीन से जारी तनातनी के बीच सतर्क, रात को किया गया अभ्यासअपाचे सहित चिनूक हेलीकॉप्टर और मिग-29, सुखोई और मिराज-2000 की गर्जनाओं से आधी रात में सीमा पर थर्राया आसमान

चीन ने भले ही पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में पीछे जाने पर समहति जताई हो लेकिन भारत अब भी सतर्क है। भारतीय वायु सेना ने भी इस परिस्थिति में सतर्कता दिखाते हुए पूर्वी लद्दाख के क्षेत्रों में रात में उड़ान भरी और हर हरकत पर नजर रखी। पूर्वी लद्दाख में देर रात अपाचे, चिनूक समेत वायुसेना के कई विमान उड़ान भरते हुए दिखे। इसके अलावा मिग-29 और सुखोई-30 MKI ने भी चीन बॉर्डर के पास मौजूद एक भारतीय एयरबेस से उड़ान भरी।

मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय वायुसेना हर हालात से निपटने के लिए तैयार है। भारतीय वायुसेना लगातार बॉर्डर पर अभ्यास कर रही है। भारतीय वायुसेना के बेड़े में पिछले ही साल 8 अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टरों ने जगह बनाई थी, जिसके बाद सेना की स्थिति और मजबूत हुई है। अपाचे हेलिकॉप्टर को अमेरिकी कंपनी बोइंग बनाती है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रात के अभ्यास के बारे में बताते हुए सीनियर फाइटर पायलट ग्रुप कैप्टन ए. राठी ने बताया भारतीय सेना हर वातावरण के लिए खुद को हमेशा तैयार रहती है। राठी एक फॉरवर्ड बेस पर तैनात हैं। उन्होंने कहा, 'रात के ऑपरेशन आपके लिए कई सरप्राइज लिए रहते हैं। भारतीय वायु सेना के पास इसके लिए पूरी दक्षता है और यहां हर वातावरण के लिए हम तैयार रहते हैं।'  

एएनआई के अनुसार सबसे पहले रात में अपाचे ने उड़ान भरी। इस हेलीकॉप्टर के पायलट नाइट विजन गॉगल्स पहले हुए थे। इसकी मदद से वे एयरबेस के आसपास सहित पहाड़ों में होने वाली हरकत पर नजर रख सकते हैं। इससे पहले शाम को इलाके में अचानक काफी तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई थी। हालांकि बाद में इसमें कमी आई और फिर अभ्यास शुरू किया गया।

अपाचे लगभग 280 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है। साथ ही ये 16 एंटी टैंक मिसाइल छोड़ने की क्षमता रखता है। ये हेलिकॉप्टर बिना रूके करीब तीन घंटे तक उड़ान भर सकता है।

अपाचे के बाद चिनूक ने भी उड़ान भरी और फिर रात करीब 11 बजे लड़ाकू विमानों की गर्जना से आसमान थर्रा गया। फॉरवर्ड बेस से जिस समय मिग ने उड़ान भरी, करीब उसी समय नॉर्दर्न बेस में मौजूद कई एयरबेस भी हरकत में आए और वहां से भी मिराज-2000 सहित SU-30MKI और जगुआर ने लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश के बीच उड़ान भरी।

टॅग्स :इंडियन एयर फोर्सचीनलद्दाख
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतVIDEO: विंग कमांडर नमांश स्याल को दी गई नम आँखों से विदाई, पत्नी ने दिल झकझोर देने वाली विदाई दी, गन सैल्यूट से सम्मानित किया गया

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई