लाइव न्यूज़ :

भारत ने साल 2017 में खरीदा था निगरानी सॉफ्टवेयर पेगासस, दो अरब डॉलर के रक्षा सौदे का हिस्सा था, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा

By विशाल कुमार | Updated: January 29, 2022 07:43 IST

जुलाई 2021 में द वायर सहित अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संगठनों के एक संघ ने दुनियाभर के देशों में पेगासस के उपयोग का खुलासा किया था। भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल की सुरक्षा लैब द्वारा किए गए फोरेंसिक विश्लेषण के माध्यम से पेगासस के इस्तेमाल के 10 से अधिक मामले पाए गए थे।

Open in App
ठळक मुद्देसैन्य क्षमता वाले विवादास्पद स्पाइवेयर टूल पेगासस सॉफ्टवेयर का निर्माण एनएसओ ग्रुप ने किया है।यह करीब दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों और खुफिया उपकरणों के पैकेज हिस्सा था।रिपोर्ट के अनुसार, एनएसओ के स्पाइवेयर का इस्तेमाल करके इजरायल ने राजनयिक लाभ हासिल किए।

नई दिल्ली: भारत ने लोगों की जासूसी करने वाले विवादास्पद स्पाइवेयर टूल पेगासस को साल 2017 में इजरायल के साथ एक बड़े हथियारों के सौदे के तहत खरीदा था। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह खुलासा किया है।

सैन्य क्षमता वाले इस सॉफ्टवेयर का निर्माण एनएसओ ग्रुप ने किया है और यह भारत और इजरायल के बीच करीब दो अरब डॉलर (करीब 12,880 करोड़ रुपये) के अत्याधुनिक हथियारों और खुफिया उपकरणों के पैकेज हिस्सा था।

न्यूयॉर्क टाइम्स की हालिया रिपोर्ट इस बात को लेकर है कि किस तरह से एनएसओ के पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल करके इजरायल ने दुनियाभर में राजनयिक लाभ हासिल किए।

रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने पेगासस की तरह ही एक अन्य स्पाइवेयर टूल की खरीददारी की थी। इसके साथ ही पेगासस पोलैंड, भारत और हंगरी को बेचे जाने की जानकारी भी शामिल है।

एनवाईटी की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2017 में भारत ने पेगासस खरीद लिया था। रिपोर्ट के अनुसार, पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली 2 अरब ड़लर के एक व्यापक रक्षा पैकेज का मुख्य हिस्सा थे।

सरकार द्वारा कथित जासूसी के खिलाफ दायर लगभग एक दर्जन याचिकाओं के बाद 27 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए दो विशेषज्ञों के साथ सेवानिवृत्त जस्टिस आरवी रवींद्रन की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र समिति नियुक्त की हर बार राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला नहीं दिया जा सकता है।

बता दें कि, जुलाई 2021 में द वायर सहित अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संगठनों के एक संघ ने दुनियाभर के देशों में पेगासस के उपयोग का खुलासा किया था। भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल की सुरक्षा लैब द्वारा किए गए फोरेंसिक विश्लेषण के माध्यम से पेगासस के इस्तेमाल के 10 से अधिक मामले पाए गए थे।

इससे पहले साल 2019 में व्हाट्सएप ने एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा दायर किया था और उस पर अपने सॉफ्टवेयर का अवैध उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। उस समय व्हाट्सएप ने कहा था कि उसने कई भारतीय कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के फोन पर पेगासस को निशाना बनाते हुए पाया था।

वहीं, पिछले साल नवंबर में अमेरिका ने एनएसओ ग्रुप को निर्यात प्रतिबंधों की सूची में डाल दिया था।

टॅग्स :PegasusPegasus Spywareमोदी सरकारइजराइलबेंजामिन नेतन्याहूIsraelBenjamin Netanyahu
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई