लाइव न्यूज़ :

स्वतंत्रता दिवसः 32 सीआईएसएफ और आईटीबीपी के पांच कर्मियों को वीरता पदक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 14, 2019 18:59 IST

बल को इस बार विभिन्न सेवा श्रेणियों में कुल 19 पदक मिले हैं। आईटीबीपी के जिन पांच कर्मियों को वीरता पदक मिला है, उनमें बल की 44वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र, हेड कांस्टेबल सुखदेव डोंकरी और कांस्टेबल अनिल नेगी तथा कांस्टेबल महेश कुमार शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देस्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के 32 कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों के पुलिस सेवा पदकों से नवाजा गया।तिमुंगपी एक कुशल पर्वतारोही हैं और उनके नाम कई सफल अभियान दर्ज हैं।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पांच कर्मियों को छत्तीसगढ़ में नक्सल रोधी कार्रवाई में बहादुरी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदक से सम्मानित किया गया।

बल को इस बार विभिन्न सेवा श्रेणियों में कुल 19 पदक मिले हैं। आईटीबीपी के जिन पांच कर्मियों को वीरता पदक मिला है, उनमें बल की 44वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र, हेड कांस्टेबल सुखदेव डोंकरी और कांस्टेबल अनिल नेगी तथा कांस्टेबल महेश कुमार शामिल हैं।

बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन कर्मियों को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 25 अक्टूबर 2017 को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अदम्य साहस और असाधारण वीरता का प्रदर्शन करने के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि रातभर चली मुठभेड़ में इस टीम ने नक्सल पीएलजीए क्षेत्रीय समिति के तीन सदस्यों को मार गिराया जिन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस मुठभेड़ में इन कर्मियों ने असाधारण साहस और वीरता का परिचय दिया। उपमहानिरीक्षक रबींद्र पांडेय को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक पाने वालों में सेकंड इन कमांड रैंक अधिकारी धीरेंद्र सिंह नेगी, इंस्पेक्टर बाबूलाल और सहायक कमांडेंट भानिता तिमुंगपी शामिल हैं। तिमुंगपी एक कुशल पर्वतारोही हैं और उनके नाम कई सफल अभियान दर्ज हैं। वह संतोष यादव के बाद बल की दूसरी महिला पर्वतारोही हैं जिनके पास पर्वतारोहण का व्यापक अनुभव है। संतोष यादव माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली विश्व की प्रथम महिला हैं। पद्मश्री प्राप्त यादव आईटीबीपी में डिप्टी कमांडेंट थीं। 

स्वतंत्रता दिवस: 32 सीआईएसएफ कर्मियों को पुलिस सेवा पदक से नवाजा गया

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के 32 कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों के पुलिस सेवा पदकों से नवाजा गया। विशिष्ट सेवा पदक पाने वालों में कमांडेंट सत्यबीर सिंह, उप-कमांडेंट आर. पैगंकन्नन और उपनिरीक्षक एस रवींद्रन शामिल हैं।

वहीं, वरिष्ठ कमांडेंट अजय कुमार, वरिष्ठ कमांडेंट अनिल दामोर और उप-कमांडेंट वाई एस शेखावत तथा अन्य को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया। बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपमहानिरीक्षक राजनाथ सिंह सहित तीन सीआईएसएफ कर्मियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट अग्नि सेवा पदक से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अग्नि सेवा पदक सहायक कमांडेंट रमेश सिंह और उपनिरीक्षक वरधराज आर सहित तीन अधिकारियों को मिला है। 

टॅग्स :स्वतंत्रता दिवसआईटीबीपीमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम