पाकिस्तान के न्यूज़ चैनलों ने विंग कमांडर अभिनंदन का स्पूफ वीडियो बना कर मजाक उड़ाया है. विश्व कप में पाकिस्तान और भारत के मुकाबले से पहले अभिनंदन और भारत का मजाक उड़ाया गया है.
स्पूफ वीडियो में एक व्यक्ति अभिनंदन के हमशक्ल का रूप धारण कर मजाक उड़ाता हुआ देखा जा सकता है. इसके पहले भी ख़बरें आई थी कि पाकिस्तान टीम भारत के ख़िलाफ़ जीत कर अनूठे स्टाइल में जश्न मनाना चाहती थी लेकिन पीसीबी से सहमति नहीं मिली.
इस वीडियो में अभिनंदन को दिखाने के लिए एक काले आदमी का इस्तेमाल किया गया है जो पहली नजर में ही रेसिस्ट प्रतीत हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तानी चैनल जज टीवी द्वारा जारी किया गया है. वीडियो में अभिनंदन की तरह मूंछे रखे एक आदमी से पूछा जा रहा है कि इंडिया टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करेगी या गेंदबाजी.
भारतीय टीम का प्लेयिंग 11 क्या होगा? जिसके बाद वो व्यक्ति जवाब देता है मैं आपको ये नहीं बता सकता. यह वीडियो पाकिस्तानी आर्मी द्वारा जारी किए गए 28 फरवरी के वीडियो का स्पूफिंग है.
27 फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायु सेना के एयरस्ट्राइक के बाद जब पाकिस्तान ने भारत में घुसने की हिमाकत की थी तो अभिनंदन ने ही पाकिस्तानी F-16 विमान का पीछा कर उसे मार गिराया था.