लाइव न्यूज़ :

IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, परिवार में शोक की लहर, दुबई से इंडिया लौटे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 3, 2025 09:21 IST

IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की टीम रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (डीआईसीएस) में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का अपना अंतिम लीग मुकाबला खेली और जीत हासिल की।

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के सचिव के रूप में कार्यरत हैं।भारतीय टीम के अधिकारियों ने क्रिकबज को इस खबर की पुष्टि की। भारत की इस जीत से सेमीफाइनल का कार्यक्रम तय हो गया।

IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर ग्रुप-ए में नंबर-1 पर कब्जा कर लिया। 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के मैनेजर आर देवराज ने पारिवारिक शोक में शामिल होने के लिए अचानक टीम छोड़ दी है। रविवार सुबह उनकी मां का निधन हो गया और खबर मिलते ही देवराज तुरंत हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। देवराज वर्तमान में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

 

भारतीय टीम के अधिकारियों ने क्रिकबज को इस खबर की पुष्टि की। रोहित शर्मा की टीम रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (डीआईसीएस) में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का अपना अंतिम लीग मुकाबला खेली और जीत हासिल की। यह स्पष्ट नहीं है कि देवराज फिर से टीम से जुड़ेंगे की नहीं।

 

एचसीए ने शोक व्यक्त किया. एचसीए ने एक बयान में कहा, "गहरे दुख के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे सचिव देवराज की मां कमलेश्वरी गारू का निधन हो गया है। उनकी आत्मा को शांति मिले। देवराज गारू और उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना।"

केन विलियमसन ने 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन वरुण चक्रवर्ती (42 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में न्यूजीलैंड को रविवार को यहां 44 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी लेकिन भारत की इस जीत से सेमीफाइनल का कार्यक्रम तय हो गया।

भारत के सामने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया जबकि न्यूजीलैंड के सामने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी की मदद से नौ विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया। 

न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन ने 120 गेंद में 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। चक्रवर्ती की फिरकी का न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। वह चैंपियंस ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा (2013) और मोहम्मद शमी (2025) के बाद पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है।

कुलदीप यादव को दो सफलता मिली जबकि हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाये। इससे पहले मैट हेनरी ने आठ ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्हें टीम के दूसरे गेंदबाजों अच्छा साथ मिला। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन, विलियम ओ’राउरकी, कप्तान मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट लिये। 

टॅग्स :टीम इंडियाहैदराबादन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

क्रिकेटIND Vs SA 1st T20I: कटक में पहले टी20 मैच की टिकट को लेकर मची अफ़रा-तफ़री, टिकट पाने के लिए सुबह 4 बजे से लाइनों में लगे फैंस, कतारें भी तोड़ीं

क्रिकेटIND vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, टीम इंडिया की हार, सीरीज 1-1 से बराबर

क्रिकेटIND vs SA, 2nd ODI: मारक्रम के शतक और डेवाल्ड ब्रेविस की तेज तर्रार पारी से दक्षिण अफ्रीका जीता, सीरीज 1-1 बराबर की

क्रिकेट26 वनडे, 8 T20I, सीएसके के लिए डेथ ओवरों में भरोसेमंद गेंदबाज रहे मोहित शर्मा ने लिया सभी प्रारूपों से संन्यास

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की