मुंबई : करदाताओं के लिए एक अच्छी खबर है । अब करदाता अपना इनकम टैक्स नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी जमा कर सकते है । यह सुविधा भारतीय डाक ने करदाताओं की सहूलियत के लिए शुरू की है । इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा और बस आपका काम हो जाएगा । इस सुविधा से देश के लाखों करदाताओं को इनकम टैक्स रिर्टन (आईटीआर) भरने में सुविधा होगी । भारतीय डार विभाग ने इस सेवा के बारे में पहले ही एलान कर दिया है ।
डाक विभाग ने दी जानकारी
आमतौर पर लोग अपना आईटीआर भरने के लिए पेशेवर इनकम टैक्स एक्सपर्ट और सीए रखते हैं । हालांकि हम लोग ऑनलाइन भी टैक्स भर सकते है लेकिन कई तकनीकी जानकारी के अभाव और खामियों के कारण लोग बहुत बार ऐसा नहीं करते । ऐसे में डाक विभाग ने आईटीआर रिर्टन में लोगों को बड़ी राहत दी है । डाक विभाग ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है . आप अपने नजदीकी डाकघर में सीएससी काउंटर पर आसानी से आयकर रिर्टन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं । '
इसके अलावा आप सीबीडीटी की वेबसाइट पर जाकर भी अपना आईटीआर दाखिल कर सकते हैं । इसके लिए आप www.incometax.gov.in पर जाएं और अपनी संबंधित सभी जानकारी भरकर आसानी से घर बैठे टैक्स भर सकते हैं । इसके अलावा आपको बताते दे कि सीबीडीटी ने टैक्स रिर्टन जमा करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है । अगर आपकी सालान आय 2.50 लाख से ज्यादा है तो आपको इनकम रिटर्न भरना होगा । नौकरी , कारोबार और पेशे में तय छूट सीमा से अधिक आमदनी है तो आपको टैक्स भरना होगा ।
क्या होता सीएससी
पोस्ट ऑफिस में चलाए जाने वाले कॉमन सर्विस सेंटर बेहद जरूरी माने जाते है । इस सेंटर पर कई बड़े-बड़े काम आसानी से हो जाते हैं । लोगों को इस सेंटर की मदद लेने के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होता है । पोस्ट ऑफिस की सीएससी सेवा पूरे देश में समान रूप से चलाई जाती है । इस सेंटर के जरिए कई वित्तीय काम आसानी से निपटाए जा सकते हैं । यहां होने वाले कार्यों में मुख्य रूप से डाक सेवा, बैंकिंग, इंश्योरेंस से जुड़े होते हैं । इसके अलावा भी कई सरकारी सुविधाओं का लाभ और सूचना सीएससी काउंटर से ली जा सकती है । भारत सरकार ने देश के नागरिकों को सुविधा देने के लिए डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत कई ई-सर्विस सुविधाओं का संचालन किया है ।