नयी दिल्ली, 11 मार्च आयकर विभाग ने कोलकाता में दो लोगों के खिलाफ छापामार कार्रवाई करके बिना लेखा-जोखा वाली 1.21 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि पश्चिम बंगाल की राजधानी में दो लोग ‘‘कमीशन लेकर दूसरों की नकदी का प्रबंधन करते थे।’’
बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘खुफिया विभाग द्वारा एकत्र की गई सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई। कुल 121.50 लाख की नकदी जब्त की गयी।’’
पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।