भोपाल (मध्य प्रदेश), 13 मार्च देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादों के 27 वें "हुनर हाट" का उद्घाटन शनिवार को लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की उपस्थिति में किया।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 27वें "हुनर हाट" का आयोजन "वोकल फॉर लोकल" थीम के साथ यहां भोपाल में 12 मार्च से 21 मार्च 2021 तक किया जा रहा है जहाँ देश भर के 31 से ज्यादा प्रांतों के 600 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद बिक्री एवं प्रदर्शनी के लिए ले कर आये हैं।
इस अवसर पर नकवी ने कहा, ‘‘हुनर हाट" देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों का ‘एम्प्लॉयमेंट और एम्पावरमेंट एक्सचेंज’ साबित हुए हैं। "हुनर हाट" के जरिये अब तक 5.5 लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कलाकारों को रोजगार और रोजगार के मौकों से जोड़ा गया है। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के साथ 75 "हुनर हाट" के जरिये 7.5 लाख दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार-रोजगार के मौकों से जोड़ा जायेगा।’’
नकवी ने कहा कि "हुनर हाट" ई प्लेटफार्म के साथ ही जीएमएम पोर्टल पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध है जहाँ लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के बेहतरीन स्वदेशी सामानों को देख-खरीद रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘‘हुनर ही इबादत है। भोपाल भी हुनरमंदों का शहर है। हुनर की कद्र करना जानता है। "हुनर हाट" में हर मजहब, हर वर्ग के लोग शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मैन ऑफ़ आइडियाज’ हैं। कोरोना काल में मोदी ने "आत्मनिर्भर भारत" और "वोकल फॉर लोकल" का संकल्प लिया।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नकवी "वोकल फॉर लोकल" के संकल्प को जमीन पर उतार रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हमारे हुनरमंदों ने अपना काम जारी रखा। हुनर हाट "आत्मनिर्भर भारत", "आत्मनिर्भर कारीगर" का एक बड़ा मंच है और यह स्वदेशी उत्पादों का एक प्रामाणिक ब्रांड बन गया है।
अजरख प्रिंट, ऍप्लिक वर्क, मेटल वेयर, बाघ प्रिंट, बंधेज, ब्लैक पॉटरी, ब्लॉक प्रिंट, जूट-बेंत-बांस के सामान, पीतल-ब्रास के सामान, चिकनकारी, खादी उत्पाद, लेदर प्रोडक्ट्स, मिट्टी-लकड़ी के खिलौने, संगमरमर से बने उत्पाद, चन्दन की लकड़ी से बनें शानदार हस्तनिर्मित उत्पाद "हुनर हाट" में बिक्री एवं प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध हैं।
अगले "हुनर हाट" गोवा (26 मार्च से 4 अप्रैल); देहरादून (9 से 18 अप्रैल); सूरत (23 अप्रैल से 2 मई) में आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त कोटा; हैदराबाद; मुंबई; जयपुर; पटना; प्रयागराज; रांची; कोच्चि; गौहाटी; भुवनेश्वर; जम्मू-कश्मीर आदि स्थानों पर भी इसी वर्ष "हुनर हाट" के आयोजन होंगें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।