लाइव न्यूज़ :

Viksit Bharat Sankalp Yatra: वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम मोदी ने 2047 लक्ष्य की बात की

By रुस्तम राणा | Updated: December 17, 2023 19:14 IST

वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से मन बनाने और भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा, ''अगर 140 करोड़ देशवासी देश को विकसित बनाने का संकल्प ले लें तो 2047 तक भारत निश्चित रूप से 'विकसित' बन जाएगा।'

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरी परीक्षा हैकहा- इसके माध्यम से मैं आपसे जानना चाहता हूं कि मैंने जो वादा किया था वह पूरा हुआ या नहींवह वाराणसी के सांसद के तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हो रहे हैं

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर सभी देशवासी इसके विकास के लिए काम करने का संकल्प लें तो भारत 2047 तक एक 'विकसित' राष्ट्र बन जाएगा। वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से मन बनाने और भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा, ''अगर 140 करोड़ देशवासी देश को विकसित बनाने का संकल्प ले लें तो 2047 तक भारत निश्चित रूप से 'विकसित' बन जाएगा।'

पीएम मोदी ने कहा, "विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरी परीक्षा है। इसके माध्यम से मैं आपसे जानना चाहता हूं कि मैंने जो वादा किया था वह पूरा हुआ या नहीं, लोगों को घर मिला या नहीं, घर से वंचित लोगों को घर मिला या नहीं। हमारे देश में कई सरकारी योजनाएं हैं।"

पीएम मोदी ने कहा, "उन सभी के अनुभव के आधार पर मुझे लगा कि देश को सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि सरकार की योजनाएं लोगों तक सही समय पर बिना किसी परेशानी के पहुंचे। आवास योजना है तो सरकार की मदद से घर बनने चाहिए। सरकार के पीछे भागने की जरूरत नहीं है। सरकार को फ्रंट से काम करना चाहिए और जब से आपने मुझे ये काम दिया है, करीब-करीब चार करोड़ परिवारों को पक्का घर मिल गया है।" 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह वाराणसी के सांसद के तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "सरकार, राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े देश के सभी लोग इस विकास भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना समय दे रहे हैं। इसलिए वाराणसी के सांसद के रूप में मेरी भी जिम्मेदारी थी कि मैं भी इसमें समय दूं।" 

इससे पहले शनिवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सबकी उम्मीद खत्म होने के बाद मोदी की गारंटी शुरू होती है। उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी क्षेत्र के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए रविवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने मंदिर शहर में एक रोड शो किया और कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा किया।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीवाराणसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई