लाइव न्यूज़ :

बिहार में भी मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाये जाने की मांग पर तेज हुई सियासत, भाजपा ने की मांग, जदयू ने नकारा

By एस पी सिन्हा | Updated: April 29, 2022 20:10 IST

यूपी सरकार के द्वारा मंदिर और मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटवाये जाने के बाद नीतीश सरकार के खान मंत्री जनक राम ने कहा है कि धर्म कानून से बड़ा नहीं होता है। अगर यूपी में यह कानून लागू हुआ है तो इसका असर बिहार में भी जरूर पड़ेगा।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी सरकार द्वारा मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाये जाने के बाद बिहार में भी मची हलचल बिहार सरकार के खान मंत्री जनक राम ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि धर्म कानून से बड़ा नहीं हैवहीं मंत्री श्रवण कुमार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बिहार में इसकी कोई जरूरत नहीं है

पटना: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा मंदिर और मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटवाये जाने के बाद बिहार में भी इसको लेकर राजनीति गर्मा गई है। ऐसे में अब बिहार में भी मंदिर और मस्जिदों में लाउडस्पीकर को हटाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है।

बिहार सरकार के खान मंत्री जनक राम ने कहा है कि धर्म कानून से बड़ा नहीं होता है। यूपी में यह कानून लागू हुआ है तो इसका असर बिहार में जरूर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में भी इस कानून को लागू करेंगे।

मंत्री ने कहा कि जब बिहार में कानून आएगा तो यहां भी मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटेगा। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र के नेता बैठकर इस पर पहल करेंगे और सभी के सहमति के बाद इसे लागू किया जाएगा। जनक राम ने कहा कि देश का सबसे बडा राज्य उत्तर प्रदेश है। वहां अगर कानून संगत काम हो रहा है, तो बिहार में भी जरूर होना चाहिए।

वहीं, इफ्तार के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की नजदीकियां बढ़ने की चर्चा पर मंत्री जनक राम ने कहा कि किसी को सम्मान देना भाजपा और एनडीए का संस्कार है।

इसी संस्कार के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को गाड़ी तक छोड़ने के लिए गए थे लेकिन अगर राजद के कुछ लोग इस बात को लेकर ख्याली पुलाव पका रहे हैं तो ऐसा नहीं करें। एनडीए की सरकार पूरे पांच साल तक चलने वाली है।

इस बीच भाजपा नेताओं के द्वारा बिहार में भी मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाये जाने की मांग पर ऐतराज जताते हुए जदयू ने स्‍पष्‍ट कह दिया है कि बिहार में यह संभव नहीं है। जदयू नेता और बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने भाजपा की मांग का विरोध करते हुए कहा कि बिहार में इसकी कोई जरूरत नहीं है।

धार्मिक मामलों में जोर जबर्दस्ती नहीं की जा सकती है। सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में सरकार की क्या व्यवस्था है, उसके बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है। मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर और गुरुद्वारों में जो पुरानी पद्धति है, उसका पालन किया जाना चाहिए।

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंत्री जनक राम के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में कोर्ट का ऑडर है, इसलिए वहां लाउडस्पीकर हटाया जा रहा है लेकिन यहां इस तरह की बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार में जब ऐसा मामला आएगा तब देखा जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि मैं टीका लगाऊ टोपी और पगड़ी पहनूं क्या फर्क पड़ता है। भाजपा के लोग सिर्फ समाज को बांटने की बात करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सरकार नागपुर से चल रही है।

टॅग्स :बिहारजेडीयूBJPपटनातेजस्वी यादवTejashwi Yadav
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट