लाइव न्यूज़ :

बनारस में किन्नरों ने कहा, "महिलाएं ही नहीं हमारे साथ भी होता है दुर्व्यवहार, मिले हमें भी सुरक्षा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 2, 2022 21:35 IST

बनारस भर के किन्नरों ने अस्सी घाट पर धरना देते हुए एक स्वर में आरोप लगाया कि काशी में आज का समाज न केवल महिलाओं के लिए बल्कि उनके लिए भी रहने के लायक नहीं रह गया है। किन्नर वाराणसी प्रशासन से बेहद नाराज नजर आ रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किन्नरों ने दिया जिला प्रशासन के खिलाफ धरना किन्नर वाराणसी प्रशासन की कार्यशैली से बेहद नाराज थे और अपने साथ दोयम व्यवहार का आरोप लगा रहे थेकिन्नरों ने कहा कि जब हम अपनी शिकायत लेकर थाने में जाते हैं तो हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किन्नरों ने अपने समाज में हो रहे जुल्म के खिलाफ अस्सी घाट पर जमकर धरना-प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक इस विरोध-प्रदर्शन में बनारस भर के किन्नरों ने भाग लिया और एक स्वर में आरोप लगाया कि काशी में आज का समाज न केवल महिलाओं के लिए बल्कि उनके लिए भी रहने के लायक नहीं रह गया है।

अस्सी घाट पर धरने से पहले किन्नरों ने कुछ महिलाओं को भी अपने साथ लेकर पूरे क्षेत्र में प्रदर्शन किया। उसके बाद वो एक जत्थे की शक्ल में घाट पर पहुंची। प्रदर्शन के दौरान समाज के कई लोगों ने किन्नरों का समर्थन किया। इस दौरान किन्नरों ने नारी सम्मान, किन्नर सम्मान और समाज नशामुक्ति समेत सुरक्षा संबंधी तमाम नारों से लिए तख्तियों को अपने हाथों में लिये हुए थे।

किन्नरों ने वाराणसी प्रशासन से मांग की कि उन्हें भी सड़कों पर सुरक्षा चाहिए जैसे की आम लोगों की मिलती है। उन्होंने आरोप लगाता कि उनके साथ आये दिन मारपीट और छेड़खानी जैसी घटनाएं होती हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उनका संज्ञान नहीं लिया जाता है।

धरने पर बैठी कुछ कन्नरों ने यहां तक आरोप लगाया कि जब वो अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में शिकायत करने के लिए पुलिस थाने जाती हैं तो वहां भी उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है और कभी-कभी तो उन्हें शिकायत सुने बिना थाने के गेट से ही भगा दिया जाता है।

किन्नरों की मांग थी कि अगर वाराणसी प्रशासन ही हमारे साथ होने वाली घटनाओं का संज्ञान नहीं लेगा और उन पर एक्शन नहीं लेगा तो वह किसके पास अपनी फरियाद लेकर जाएंगी। किन्नरों की सबसे बड़ी मांग थी कि उनके साथ बनारस के घाटों पर भी सरेआम छेड़छाड़ की जाती है और कोई भी इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता है।

किन्नरों ने वाराणसी के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से मांग की कि उन्हें भी समाज में बराबरी का सम्मान दिया जाए। थाने में उनकी शिकायत पर जल्द सुनवाई और सख्त कार्रवाई की जाए। धर्मस्थली काशी के घाटों को नशाखोरों और चोरों का अड्डा बनने से बचाया जाय और घाट पर किन्नरों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया जाय।

टॅग्स :वाराणसीKashiउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारतBHU में आधी रात को बवाल, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पत्थरबाजी; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

भारतकफ सिरप कांड में शामिल बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का ख़ास

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई