शेख हसीना के भारत रवाना होने से पहले इमरान ने किया फोन, हालचाल जाना

By भाषा | Published: October 3, 2019 07:35 AM2019-10-03T07:35:20+5:302019-10-03T07:35:20+5:30

भारत और बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के बाद हसीना की भारत की यह पहली यात्रा होगी। हसीना और मोदी पांच अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।  वह तीन और चार अक्टूबर को विश्व आर्थिक मंच की ओर से आयोजित भारत आर्थिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगी।

Imran Khan calls Sheikh Hasina before She leaves for India | शेख हसीना के भारत रवाना होने से पहले इमरान ने किया फोन, हालचाल जाना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना। (फाइल फोटो)

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बृहस्पतिवार से चार दिवसीय यात्रा पर भारत जाएंगी जहां वह भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच करीब एक दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की उम्मीद है।

भारत और बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के बाद हसीना की भारत की यह पहली यात्रा होगी। हसीना और मोदी पांच अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।  वह तीन और चार अक्टूबर को विश्व आर्थिक मंच की ओर से आयोजित भारत आर्थिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगी।

विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमीन ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े एक दर्जन द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की उम्मीद है और दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच तीस्ता समेत साझा नदियों के जल बंटवारे के मुद्दे की समीक्षा और रोहिंग्या संकट के मुद्दे पर चर्चा की भी संभावना है।

इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अचानक शेख हसीना को फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना। हसीना के प्रेस सचिव एहसान उल करीम ने पीटीआई को बताया कि आज दोपहर बातचीत के दौरान खान ने हसीना से हाल ही में लंदन में हुए उनके आंख के ऑपरेशन के बारे में पूछा। करीम ने कहा, "प्रधानमंत्री हसीना ने अपनी आंख के बारे में पूछने पर खान का शुक्रिया अदा किया।" 

Web Title: Imran Khan calls Sheikh Hasina before She leaves for India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे