लाइव न्यूज़ :

IMD Weather Update: राजस्थान से लेकर दिल्ली तक भीषण गर्मी और तापमान में बढ़ोतरी, दक्षिणा में बारिश के आसार; जानें क्या कहता है IMD

By अंजली चौहान | Updated: April 14, 2025 08:00 IST

IMD Weather Update:आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया है।

Open in App

IMD Weather Update: भारत में तेजी से मौसम बदल रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण के राज्यों में इसका असर नजर आ रहा है। कई अधिक गर्मी तो कही बारिश देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 15 अप्रैल से उत्तर-पश्चिम भारत और गुजरात के कुछ हिस्सों में गर्म हवा के झोंके की संभावना जताई है। साथ ही अगले चार-पांच दिनों के दौरान पूर्वी और उससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश, आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

इस सप्ताह के पूर्वानुमान के साथ जारी अपने बुलेटिन में, IMD ने कहा कि दिल्ली-NCR सहित उत्तर-पश्चिम भारत में 13 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है।

गर्म हवा का पूर्वानुमान

आईएमडी ने कहा कि 14 अप्रैल को, दिल्ली में पूरे दिन आसमान साफ ​​रहने की संभावना है, अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 15 अप्रैल को भी मौसम साफ रहेगा और तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी - अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा।

16 अप्रैल को दिल्ली में दिन की शुरुआत मुख्य रूप से साफ आसमान के साथ होने की संभावना है, जो शाम से आंशिक रूप से बादल छाने की उम्मीद है। शहर भर में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है। तापमान उच्च रहेगा, अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान बढ़ेगा

जैसा कि इस रिपोर्ट में ऊपर बताया गया है, उत्तर-पश्चिम भारत में 13 से 18 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। मध्य भारत में 14 से 19 अप्रैल के बीच 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद के दो दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। आईएमडी ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है।

आईएमडी ने कहा कि 14 और 15 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है, 16-18 अप्रैल के दौरान कई हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति और 19 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर भीषण गर्मी की स्थिति रह सकती है। पंजाब, हरियाणा में 16-18 अप्रैल के दौरान तथा पूर्वी राजस्थान में 16-19 अप्रैल के दौरान बारिश का पूर्वानुमान।

बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर तथा उससे सटे पूर्वी भारत में गरज, बिजली तथा तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की है। असम और मेघालय में 14 से 16 अप्रैल तक तथा ओडिशा में 15 और 16 अप्रैल को भारी वर्षा होने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि 13 अप्रैल को गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम तथा मध्य प्रदेश में तथा 14 और 15 अप्रैल को झारखंड में छिटपुट ओलावृष्टि होने की संभावना है। साथ ही कहा कि 13 और 14 अप्रैल को मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।

टॅग्स :भारतीय मौसम विज्ञान विभागदिल्लीराजस्थानउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट