श्रीनगर ,20 फरवरी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादी हमलों की घटनाओं में हाल में तेजी आने के बाद कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की ताकि शहर की शांति भंग करने के देश विरोधी तत्वों की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके।
कुमार ने यह बात कश्मीर में पुलिस नियंत्रण कक्ष में व्यापक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान कही।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक, मध्य कश्मीर रेंज के डीआईजी अमित कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि बैठक का लक्ष्य हाल ही में शहर में हुए आतंकवादियों के हमले और भविष्य में इस प्रकार के हमलों से निपटने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों पर ध्यान देना था।
प्रवक्ता ने बताया बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों ने इस प्रकार के हमलों को रोकने के लिए अपने अपने क्षेत्रों मे उठाए गए कदमों की जानकारी दी साथ ही पेश आने वाली अन्य चुनौतियों पर भी चर्चा की।
कुमार ने अधिकारियों से सभी अहम प्रतिष्ठानों और ठिकानों की निगरानी बढ़ाने को कहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।