लाइव न्यूज़ :

ICSE 10th Result Out: ICSE बोर्ड के दसवीं के नतीजे जारी, चार छात्र 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर, ऐसे चेक करें रिजल्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 17, 2022 18:15 IST

ICSE 10th Result Out: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित किया। कक्षा 10 के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org, results.cisce पर देख सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देICSE 2022 परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर पोस्ट किया गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम घोषित करेगा। सेमेस्टर एक, सेमेस्टर दो तथा प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) के अंकों को जोड़ा गया है।

नई दिल्लीः आईसीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। चार छात्र 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर हैं और 99.6 प्रतिशत अंक के साथ 34 दूसरे स्थान पर हैं। 99.97 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने जानकारी दी।

शीर्ष स्थान हासिल करने वाले इन चार छात्रों में हरगुन कौर मथारू (पुणे), अनिका गुप्ता (कानपुर), पुष्कर त्रिपाठी (बलरामपुर) और कनिष्क मित्तल (लखनऊ) शामिल हैं। परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक के साथ 34 छात्र दूसरे स्थान पर, जबकि 99.4 प्रतिशत अंक के साथ 72 छात्र तीसरे स्थान पर हैं। लड़कियों के पास होने का प्रतिशत (99.98 प्रतिशत), लड़कों (99.97 फीसदी) की तुलना में थोड़ा अधिक है। समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत है।

ICSE 2022 परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर पोस्ट किया गया। छात्र एसएमएस के जरिए भी अपने व्यक्तिगत स्कोर की जांच कर सकते हैं। उन्हें अपना विशिष्ट आईडी निम्न प्रकार से 'नया संदेश' बॉक्स में भेजना होगा। ISC 1234567 (सात अंकों की विशिष्ट आईडी) 09248082883 पर...

बोर्ड के सचिव गेरी आराथून ने कहा कि अंतिम स्कोर के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर को समान ‘वेटेज’ दिया गया है। छात्र यहां जाकर रिजल्ट और स्कोर देख सकते हैं। जो छात्र अपने स्कोर से नाखुश हैं, उन्हें अपने संबंधित स्कूल प्रमुखों को शिकायत लिखनी होगी।

स्कूल वैध शिकायतों को फ़िल्टर करेंगे और तदनुसार केवल सीआईएससीई बोर्ड को वैध शिकायतें भेजेंगे। ऐसे सभी अनुरोधों के लिए, स्कूलों को कक्षा 10 के लिए बोर्ड को asicse@cisce.org पर मेल करना होगा। सीआईएससीई के करियर्स पोर्टल, वेबसाइट और एसएमएस के जरिये नतीजों की घोषणा की गई।

आईसीएसई परीक्षा परिणाम की गणना के लिए सेमेस्टर एक और सेमेस्टर दो, दोनों को समान वेटेज दिया गया है। प्रत्येक विषय और पर्चे के अंतिम अंक की गणना के लिए सेमेस्टर एक, सेमेस्टर दो तथा प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) के अंकों को जोड़ा गया है।

बोर्ड के इतिहास में पहली बार, सीआईएससीई ने एक परीक्षा वर्ष में दो परीक्षाएं आयोजित की हैं। कक्षा 10 और 12 के लिए सेमेस्टर एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी।

जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है और कक्षा 10 के लिए उपस्थित होने की पुष्टि की है, उन्हें कक्षा 10 की परीक्षा का प्रमाण पत्र लेने के लिए दोनों सेमेस्टर की परीक्षाओं में उपस्थित होना पड़ेगा। जो उम्मीदवार सेमेस्टर एक या दो की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और उनके नतीजे घोषित नहीं किये जाएंगे।

टॅग्स :सीआईएससीई.ओआरजीआयसीएसई परिणामसीबीएसई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCISCE Class 10, 12 Board Exam Timetable 2026: 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू, देखिए डेटशीट

भारतCBSE 10 and 12 Board Exam 2026 date: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की

भारतCBSE ने बदल दिया पूरा पैटर्न: रटंती विद्या पर नहीं, अब बच्चों का मूल्यांकन उनके सोचने, समझने और प्रयोग करने की क्षमता पर होगा आधारित

भारतCBSE Board Date Sheet 2025-2026: 17 फरवरी से पेपर शुरू?, 10,-12 बोर्ड परीक्षा की अस्थायी ‘डेटशीट’ जारी, सीबीएसई की घोषणा

भारतCBSE स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप पाने का शानदार मौका, 31 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई; जानें कैसे मिलेगा फायदा

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती