नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ नौकरशाह मनोज पंत को मुख्य सचिव नियुक्त किया। एक अधिकारी ने बताया कि यह आदेश वित्त सचिव रहे पंत को सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग में स्थानांतरित किए जाने के 24 घंटे से भी कम समय बाद आया है। 1991 बैच के आईएएस अधिकारी पंत, भगवती प्रसाद गोपालिका का स्थान लेंगे, जो शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वित्त विभाग में पंत की जगह प्रभात कुमार मिश्रा लेंगे। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी गोपालिका, जो 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे, को तीन महीने का सेवा विस्तार मिला है।
आईएएस अधिकारी मनोज पंत पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव नियुक्त
By रुस्तम राणा | Updated: August 31, 2024 20:30 IST