कर्नाटक: CM कुमारस्वामी करना चाहते हैं अपना दर्द बयां, कांग्रेस ने कहा- प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 19, 2019 11:09 IST2019-06-19T11:09:54+5:302019-06-19T11:09:54+5:30
सीएम कुमारस्वामी ने बीते दिन मंगलवार को चन्नपटना में आमजन से कहा, 'मैं वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों को पूरा करूंगा। मैं अपने दर्द को व्यक्त नहीं कर सकता हूं जिससे मैं रोज गुजर रहा हूं।'

File Photo
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी एक बार फिर सुर्खियों में और वह अपना दर्द आमजन से साझा करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पा रहे हैं। पिछले काफी दिनों से कहा जा रहा है कि सूबे में कांग्रेस और जेडीएस की गठंबंधन वालाी सरकारी के बीच कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। हालांकि, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ कर दिया है कि प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है।
सीएम कुमारस्वामी ने बीते दिन मंगलवार को चन्नपटना में आमजन से कहा, 'मैं वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों को पूरा करूंगा। मैं अपने दर्द को व्यक्त नहीं कर सकता हूं जिससे मैं रोज गुजर रहा हूं। मैं इसे आपके साथ व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन नहीं कर सकता, मुझे राज्य के लोगों के दर्द का समाधान निकालने की आवश्यकता है। मेरे पास सरकार को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी है।
Karnataka Chief Minister in Channapatna yesterday: I promise I'll fulfill your expectations.I can't express pain I am going through everyday. I want to express it with you, but cannot , but I need to solve pain of people of state. I have responsibility of running Govt smoothly pic.twitter.com/XHKsjABv8I
— ANI (@ANI) June 19, 2019
उनके इस बयान के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'कर्नाटक में सरकार को कोई खतरा नहीं है, कोई समस्या नहीं है। वे (भाजपा) खूब कोशिश कर रहे हैं (सरकार गिराने की), लेकिन वे सफल नहीं होंगे।'
Former Karnataka Chief Minister Siddaramaiah: There is absolutely no threat to the Government in Karnataka, there is no problem. They(BJP) are trying desperately but they will not succeed. pic.twitter.com/zm69dE4If7
— ANI (@ANI) June 19, 2019
आपको बता दें अभी हाल ही कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार किया था। जिसमें दो निर्दलीय विधायक आर शंकर और एस नागेश ने मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। आर शंकर ने कांग्रेस की ओर से और नागेश ने जेडीएस की ओर से मंत्री पद की शपथ ली थी। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार है।