कर्नाटक: CM कुमारस्वामी करना चाहते हैं अपना दर्द बयां, कांग्रेस ने कहा- प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 19, 2019 11:09 IST2019-06-19T11:09:54+5:302019-06-19T11:09:54+5:30

सीएम कुमारस्वामी ने बीते दिन मंगलवार को चन्नपटना में आमजन से कहा, 'मैं वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों को पूरा करूंगा। मैं अपने दर्द को व्यक्त नहीं कर सकता हूं जिससे मैं रोज गुजर रहा हूं।'

I promise I will fulfill your expectations and I can not express pain says Karnataka CM kumaraswamy | कर्नाटक: CM कुमारस्वामी करना चाहते हैं अपना दर्द बयां, कांग्रेस ने कहा- प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं

File Photo

Highlightsकर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी एक बार फिर सुर्खियों में और वह अपना दर्द आमजन से साझा करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पा रहे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ कर दिया है कि प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है।सिद्धारमैया ने कहा, 'कर्नाटक में सरकार को कोई खतरा नहीं है, कोई समस्या नहीं है।'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी एक बार फिर सुर्खियों में और वह अपना दर्द आमजन से साझा करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पा रहे हैं। पिछले काफी दिनों से कहा जा रहा है कि सूबे में कांग्रेस और जेडीएस की गठंबंधन वालाी सरकारी के बीच कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। हालांकि, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ कर दिया है कि प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है।

सीएम कुमारस्वामी ने बीते दिन मंगलवार को चन्नपटना में आमजन से कहा, 'मैं वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों को पूरा करूंगा। मैं अपने दर्द को व्यक्त नहीं कर सकता हूं जिससे मैं रोज गुजर रहा हूं। मैं इसे आपके साथ व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन नहीं कर सकता, मुझे राज्य के लोगों के दर्द का समाधान निकालने की आवश्यकता है। मेरे पास सरकार को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी है।



उनके इस बयान के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'कर्नाटक में सरकार को कोई खतरा नहीं है, कोई समस्या नहीं है। वे (भाजपा) खूब कोशिश कर रहे हैं (सरकार गिराने की), लेकिन वे सफल नहीं होंगे।'


आपको बता दें अभी हाल ही कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार किया था। जिसमें दो निर्दलीय विधायक आर शंकर और एस नागेश ने मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। आर शंकर ने कांग्रेस की ओर से और नागेश ने जेडीएस की ओर से मंत्री पद की शपथ ली थी। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार है। 

Web Title: I promise I will fulfill your expectations and I can not express pain says Karnataka CM kumaraswamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे