लाइव न्यूज़ :

मैं वर्तमान में जीती हूं, पीछे मुड़कर नहीं देखती : कोंकणा सेन शर्मा

By भाषा | Published: September 03, 2021 5:44 PM

Open in App

सिनेमा की दुनिया में दो दशक पूरी कर चुकीं अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का कहना है कि वह कभी भी "बहुत महत्वाकांक्षी" नहीं रहीं और उन्होंने अभिनय के अपने अब तक के सफर में शायद ही कभी पीछे मुड़कर देखा हो।कोंकणा ने जून 2001 में बांग्ला फिल्म "एक जे अच्छी कन्या" से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। उन्होंने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं वास्तव में, अपनी अब तक की यात्रा पर पीछे मुड़कर नहीं देखती। मैं वर्तमान में जीती हूं। यह कहना भी ठीक नहीं होगा कि मैं आगे देखती हूं। मैं कभी भी बहुत महत्वाकांक्षी नहीं रही हूं, इसलिए मैं पीछे मुड़कर नहीं देखती।’’उन्होंने कहा, ‘‘संभव है कि अपने जीवन के अंत में, मैं पीछे मुड़कर देखूं। लेकिन अभी, मैं बस वर्तमान में जीना चाहती हूं। और मैं अपने जीवन को दिलचस्प बनाना चाहती हूं। देखते हैं, मेरे सफर में और क्या आता है।’’कोंकणा (41) का अब तक सफर दिलचस्प रहा है और ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’, ‘पेज 3’, ‘ओमकारा’, ‘लाइफ इन ए... मेट्रो’, ‘वेक अप सिड’, ‘तलवार’ और ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ जैसी फिल्मों में उनके काम को लेकर उनकी प्रशंसा भी होती रही है। उन्होंने कहा कि वह किसी परियोजना को तभी हाथ में लेती हैं जब उसका स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस काम को करने की कोशिश करती हूं जो मुझे दिलचस्प लगता है, वह काम, जिसके बारे में मुझे लगता है कि मैं कुछ योगदान करने में सक्षम हूं।’’ फिल्मों में अभिनय के दौरान ही कोंकणा 2016 की चर्चित फिल्म "ए डेथ इन द गंज" के साथ निर्देशन की शुरुआत की। फिर से निर्देशन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा कि अभी वह अन्य कार्यों में व्यस्त हैं। कोंकणा ने कहा, ‘‘प्राथमिक रूप से मैं एक अभिनेत्री हूं। मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे कुछ अच्छी भूमिकाएं मिलती रही हैं। इसलिए, मैंने खुद को उसमें व्यस्त रखा। और, मेरा दस साल का बेटा है। इसलिए, जीवन काफी भरा हुआ है।’’ उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि निर्देशन एक मुश्किल काम है ... इसलिए मुझे लगता है कि जब मुझे वास्तव में कोई कहानी कहने की ज़रूरत होगी तो उम्मीद है कि मैं निर्देशन करूंगी।" कोंकणा सेन शर्मा अब फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी द्वारा बनाए गए अमेजन प्राइम वीडियो शो "मुंबई डायरीज" में दिखेंगी। यह शो उन नायकों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने मुंबई आतंकी हमले के दौरान कई लोगों की जान बचाई।अभिनेत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्हें वेब शो में अभिनय के लिए कई प्रस्ताव मिले, लेकिन उन्होंने "मुंबई डायरीज" को चुना क्योंकि इसमें रोमांचित करने की क्षमता थी। "मुंबई डायरीज़" एक सरकारी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष से शुरू होती है जिसमे 26 नवंबर, 2008 की भयावह रात डॉक्टरों के सामने आने वाली चुनौतियों का विवरण देती है। 'मुंबई डायरीज' का निर्देशन निखिल आडवाणी और निखिल गोंसाल्विस ने किया है। शो में मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाडी भी हैं। इसका प्रीमियर नौ सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMetropolitan Magistrate Court: पत्नी को 'सेकंड हैंड', बताना पड़ा भारी, कोर्ट ने 3 करोड़ का जुर्माना ठोक दिया

क्राइम अलर्टMumbai: 'दोस्त पर चढ़ा हवस का शैतान', बारी-बारी घर ले जाकर किया कुकर्म

विश्वPakistan: आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

विश्वशहबाज शरीफ पाकिस्तान के दोबारा बने प्रधानमंत्री, बहुमत न होने के बावजूद संसद में जीता विश्वास मत

विश्वपाकिस्तान: सरकार बनाने की रेस से बाहर हुए इमरान खान, पीटीआई केंद्र और पंजाब में विपक्ष में बैठने का किया फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को आखिर में 400 पार की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी, स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल का दिग्विजय सिंह ने नहीं दिया जवाब

भारतKaiserganj constituency: क्या सपा, बसपा की चुनौती के सामने पिता का दबदबा कायम रख पाएंगे छोटे 'भूषण'?

भारतSwati Maliwal Case: विभव कुमार की गिरफ्तारी को अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की साजिश बताया, कल MP, MLA के साथ पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय