शहबाज शरीफ पाकिस्तान के दोबारा बने प्रधानमंत्री, बहुमत न होने के बावजूद संसद में जीता विश्वास मत
By आकाश चौरसिया | Published: March 3, 2024 02:51 PM2024-03-03T14:51:15+5:302024-03-03T15:07:46+5:30
शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुना गया। पाकिस्तानी संसद में उनके पक्ष में 201 वोट पड़े और उनकी पार्टी को बहुमत प्राप्त हो गया।
नई दिल्ली: शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुना गया। पाकिस्तानी संसद में उनके पक्ष में 201 वोट पड़े और उनकी पार्टी को बहुमत प्राप्त हो गया। इस कारण उनका पीएम के पद पर चुनाव का रास्ता साफ हो गया। पिछले महीने विवादों से भरा आम चुनाव संपन्न हुआ और नतीजे पीएमएलएन और पीपीपी गठबंधन के पक्ष में रहे, जिसके चलते बहुमत लगभग इन्हीं पार्टी को आसानी से मिल गया।
Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) President Shehbaz Sharif elected as the next PM of Pakistan, reports Pak media
— ANI (@ANI) March 3, 2024
(file pic) pic.twitter.com/H4CW0beg2R
पाकिस्तान आम चुनाव में कौन जीता?
-इमरान खान की पीटीआई के साथ गठबंधन करने वाले स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 265 राष्ट्रीय असेंबली सीटों में से 93 पर दावा किया।
-नवाज शरीफ की पीएमएल-एन नेशनल असेंबली में 75 सीटों पर विजयी हुई।
-पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने नेशनल असेंबली में 53 सीटें हासिल कीं।
-विभाजन के दौरान भारत से पलायन करने वाले उर्दू भाषी लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले कराची स्थित मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को 17 सीटें मिलीं।
-आखिर में एक प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया।
Amid ruckus in National Assembly, Shehbaz Sharif elected as Pakistan's PM for second time
— ANI Digital (@ani_digital) March 3, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/tWBdyA4Gi4#Pakistan#ShehbazSharif#OmarAyubKhan#PakistanPM#PakistanMuslimLeagueNawazpic.twitter.com/Vmk0nL9ru6
शहबाज शरीफ
शहबाज शरीफ अभी 72 वर्षीय हैं, अभी वो संसद के भंग होने तक कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे थे। वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं, नवाज ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएलएन) को खड़ा किया है और पीएमएलएन की सहयोगी पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के साथ इस साल गठजोड़ कर चुनाव लड़ा है।