भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने गुजरात के हाईप्रोफाइल सीट अहमदाबाद पूर्व से हसमुख एस पटेल को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने इसकी घोषणा तीन अप्रैल को की। साल 2014 में अहमदाबाद पूर्व से अभिनेता और वर्तमान सांसद परेश रावल इस सीट से चुनाव लड़े थे। लेकिन इस बार परेश रावल ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
हसमुख पटेल जो गुजरात के हमराईवाडी से विधायक हैं। हसमुख पटेल 2012 और 2017 दोनों विधानसभा चुनाव में विजयी हुये थे। गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है।
परेश रावल ने कहा था, ''मैंने पार्टी को चार-पांच महीने पहले ही ये बता दिया था कि मैं लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव नहीं लडूंगा। लेकिन आखिरकर पार्टी का ही फैसला होगा।''
लोकसभा चुनाव 2019 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे। मतदान 7 चरणों में होना है। वोटिंग 23 मई को होने हैं।