नई दिल्ली, 22 अप्रैल: गृहमंत्री राजनाथ सिंह पटना के पटना के मिलर हाईस्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम हिस्सा लिया है। 1857 की क्रांति के स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की 160वीं विजय दिवस के पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने हिंदू-मुस्लिम, पाकिस्तान समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। देश में हिंदू-मुस्लिम को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा- 'देश को हिंदू-मुस्लिम में ना बांटे। अगर चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह ने देश के लिए खुद को बलिदान किया तो अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ ने भी देश के लिए खुद को बलिदान किया है।'
गृहमंत्री पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में आए दिन हो रहे हमले और घुसपैठ पर बात करते हुए कहा- 'पाकिस्तान देश को तोड़ना चाहता है लेकिन हमारी सुरक्षा बलों द्वारा उन्हें उचित जवाब मिल रहा है। पाकिस्तान नफरत फैलना चाहता है। लेकिन चिंता ना करें उन्हें वापस ट्रैक पर लाया जाएगा। मैं आप सबको आश्वासन देता हूं कि हम देश का सर झुकने नहीं देंगे।'
राजनाथ सिंह देश की लड़ाई में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए कहा कि हिंदुस्तान के किसान ने अपनी करवट ली है हुंकार भरी है तब देश की तकदीर बदली है।