लाइव न्यूज़ :

रेल मंत्री पीयूष गोयल का बयान, कोविड के खिलाफ लड़ाई में भारतीय रेलवे के योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा

By भाषा | Updated: May 26, 2021 20:32 IST

पीयूष गोयल ने कहा कि आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने देश के लिये अभूतपूर्व ढंग से काम किया है और कोविड के खिलाफ लड़ाई में ‘गेमचेंजर’ रहे हैं ।

Open in App
ठळक मुद्देरेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे को कोविड के समय में अहम माना।पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले 14 महीने में रेलवे ने कर्तव्यपरायणता और क्षमता का प्रदर्शन किया है। पीयूष गोयल के मुताबिक रेलवे कोरोना समय में मजबूती से खड़ी रही।

रेल मंत्री पीयूष गोयल से बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिये रेलवे के योगदान को इतिहास हमेशा याद रखेगा । पीयूष गोयलल ने क्षेत्रीय रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही । उन्होंने इस दौरान रेल कर्मचारियों की आपूर्ति श्रृंखला बनाये रखने तथा पिछली उपलब्धियों को पीछे छोड़ने के लिये सराहना की ।

मंत्रालय ने गोयल के हवाले से कहा, ‘‘ कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिये रेलवे के योगदान को इतिहास हमेशा याद रखेगा । राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला बनाये रखते हुए इसने यह सुनिश्चित किया है कि प्रगति का पहिया तेज गति से आगे बढ़े । ’’गोयल ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय एवं मंडल रेलवे के परिचालन प्रदर्शन की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि पिछले 14 महीने में रेलवे ने कर्तव्यपरायणता और क्षमता का प्रदर्शन किया है और इस समय में मजबूती से खड़ी रही ।

उन्होंने अधिकारियों से बजट में मंत्रालय को पूंजीगत आवंटन का पूरा उपयोग करने तथा आधारभूत संरचना का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया ताकि कोविड के चुनौतीपूर्ण समय में रोजगार सृजन हो । रेल मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारतीय रेलवे सभी बाधाओं को पार करते हुए तथा नए समाधान निकाल कर देश के विभिन्न राज्यों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाना जारी रखे हुए है। 

भारतीय रेलवे द्वारा अभी तक देश के विभिन्न राज्यों में 1080 से अधिक टैंकरों में 17,945 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई गई है। लगभग 272 ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियों ने अब तक अपनी यात्राएं पूरी कर ली हैं। मंत्रालय के अनुसार, भारतीय रेल ने कोविड के दौरान असाधारण कार्यकुशलता का प्रदर्शन करते हुए माल ढुलाई में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है। भारतीय रेलवे के लिए मई 2021 के महीने में माल ढुलाई के आंकड़े आय और लदान के मामले में उच्च गति बनाए हुए हैं।

बयान के अनुसार, भारतीय रेल ने सामान्य वर्ष 2019-20 की तुलना में माल लदान में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की।भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2021-22 में 203.88 मिलियन टन (एमटी) का माल लोड किया जो कि वर्ष 2019-20 की समान अवधि के आंकड़े (184.88 एमटी) से 10 प्रतिशत अधिक है।

मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेल की माल ढुलाई मई 2021 में 92.29 एमटी रहा जो मई 2019 (83.84 एमटी) से 10 प्रतिशत अधिक और मई 2020 (64.61एमटी) से 43 प्रतिशत अधिक है।बयान के अनुसार, मई 2021 में जिन महत्वपूर्ण सामग्रियों को भेजा गया गया उनमें 97.06 मिलियन टन कोयला, 27.14 एमटी लौह अयस्क, 7.89 मिलियन टन खाद्यान्न, 5.34 मिलियन टन उवर्रक, 6.09 मिलियन टन खनिज तेल, 11.11 मिलियन टन सीमेंट (धातु के तलछट को छोड़ कर) तथा 8.2 मिलियन टन धातु के तलछट शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ मई 2021 में भारतीय रेल ने माल ढुलाई से 9278.95 रुपए की आय अर्जित की।’’मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेल ने कोविड-19 का उपयोग अवसर के रूप में किया है ताकि दक्षता और प्रदर्शन में चौतरफा सुधार हो सके। 

टॅग्स :भारतीय रेलकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतयात्री ध्यान दें! अब IRCTC से टिकट बुक करने के लिए ये काम करना होगा जरूरी, लागू हुआ नया नियम

भारतछत्तीसगढ़ ट्रेन दुर्घटना जांच: परीक्षा में फेल और ट्रेन चलाते समय फोन पर लेता था जानकारी?, रेलवे ने अयोग्य लोको पायलट को किया नियुक्ति, 12 की मौत और 19 यात्री घायल

भारतव्लॉगर्स के खिलाफ सख्त हुआ रेलवे, भ्रामक जानकारी देने पर होगी कानूनी कार्रवाई

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारत अधिक खबरें

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री