Himachal Pradesh Elections Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भाजपा और प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 34 जबकि बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने निर्वाचन क्षेत्र सेराज में कुल 14,921 मतों से आगे चल रहे हैं।
सेराज में बीएसपी के इंद्रा देवी 80 सीट, कांग्रेस के चेतराम 4351, सीपीआई के महेंद्र राणा 96, आम आदमी पार्टी की गीता आनंद 90 और निर्दलीय 17 सीटों के साथ रुझान में बने हुए हैं। वहीं शुरुआती रुझानों में 105 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटें जबकि कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं।
हिमाचल की 68-सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को एक चरण में जबकि 182-सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। हिमाचल में 74% से अधिक जबकि गुजरात में 64% से अधिक मतदान हुआ था।