लाइव न्यूज़ :

हिमाचल में मची तबाहीः ₹4,000 करोड़ का नुकसान, सीएम ने केंद्र से ₹2,000 करोड़ की मांगी मदद, अबतक 108 लोगों की मौत

By अनिल शर्मा | Updated: July 15, 2023 14:10 IST

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य में बाढ़ पीड़ितों को दिया जाने वाला मुआवजा बढ़ाने के लिए राहत नियमावली में बदलाव किया जाएगा। पिछले हफ्ते भारी से बहुत भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से यहां की सड़कें अवरुद्ध हो गईं तथा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।

Open in App
ठळक मुद्देहिमाचल को 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को अभी तक वित्तीय मदद नहीं मिली है।108 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 अन्य लापता है।

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भीषण बारिश से मची तबाही का दंश झेल रहे राज्य के लिए केंद्र से 2,000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता मांगी है। गौरतलब है कि मनाली सहित प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश हो रही है। बाढ़ से बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है जिससे काफी नुकसान हुआ है।

सीएम ने केंद्र से 2,000 करोड़ रुपये की अंतिम राहत देने का अनुरोध किया है

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य में बाढ़ पीड़ितों को दिया जाने वाला मुआवजा बढ़ाने के लिए राहत नियमावली में बदलाव किया जाएगा। पिछले हफ्ते भारी से बहुत भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से यहां की सड़कें अवरुद्ध हो गईं तथा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। सुक्खू ने शुक्रवार को कहा, मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है और उनसे 2,000 करोड़ रुपये की अंतिम राहत देने का अनुरोध किया है।

 राज्य को 4,000 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान 

अत्यधिक बारिश से राज्य में जान माल का काफी नुकसान हुआ है। राज्य को 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और यह आंकड़ा बढ़ सकता है। सुक्खू ने घोषणा की थी कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए राहत नियमावली में बदलाव किया जाएगा। राहत नियमावली के अनुसार, अभी आपदा से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति को 5,000 रुपये का मुआवजा दिया जाता है। 67,000 पर्यटकों को बचाया गया है 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तीन सूत्री रणनीति-बचाव, निकासी और बहाली बनाई है। लाहौल और स्पीति में हिमपात से प्रभावित चंद्रताल में फंसे 250 पर्यटकों समेत करीब 67,000 पर्यटकों को बचाया गया है और अब ध्यान बुनियादी ढांचे की मरम्मत पर केंद्रित है। 

राज्य सरकार को अभी तक वित्तीय मदद नहीं मिली है

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ पर्यटक कसोल और तीर्थन घाटी में फंसे हैं। उन्हें भोजन तथा अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र से मिले 180 करोड़ रुपये मानसून के दौरान राज्य को हर साल दी जाने वाली सहायता राशि है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अभी तक वित्तीय मदद नहीं मिली है।

108 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 अन्य लापता

हिमाचल प्रदेश में 26 जून को मानसून आने के बाद से 108 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 अन्य लापता हैं। राज्य में 667 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। वहीं, 1,264 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की जान गई है, जिसमें मंडी और शिमला जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए छह लोग भी शामिल हैं।

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :सुखविंदर सिंह सुक्खूहिमाचल प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन हैं विनय कुमार?, वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की जगह होंगे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

भारतनमनाश स्याल कौन थे? दुबई एयर शो के दौरान तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट

भारतजरूरी सूचना?, परीक्षा में अंगूठी, कड़े, ब्लूटूथ, ब्रेसलेट, चेन, मोबाइल और मंगलसूत्र पर बैन, आखिर वजह

क्रिकेटक्रांति गौड़ को 10000000 रुपये देगी मप्र सरकार और रेणुका सिंह को 1 करोड़ रुपये देगी हिमाचल प्रदेश सरकार, विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी पर इनाम की बारिश

कारोबारदिवाली तोहफा?, केंद्र के बाद इन राज्य में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, करोड़ों कर्मचारी और पेंशनधारकों को फायदा, चेक करें लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई