मंडी (हिमाचल प्रदेश), 13 अप्रैल हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार को एक कार खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, हरबोइ गांव के एक परिवार के चार सदस्य एक स्थानीय मंदिर जा रहे थे और गाड़ी ड्राइवर चला रहा था।
पुलिस ने बताया कि कार निहरी सब डिवीजन में एक खाई में गिर गई और उसमें सवार सुरिंदर कुमार, उसके बेटे, बेटी, मां और चालक सुरेश की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।