हिजाब विवाद: 'हाथ काट लेंगे हिजाब छूने वालों का', समाजवादी पार्टी की महिला नेता ने दिया विवादास्पद बयान
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 12, 2022 16:11 IST2022-02-12T16:04:56+5:302022-02-12T16:11:16+5:30
समाजवादी पार्टी की मुस्लिम महिला नेता रुबीना खानम ने शनिवार को अलीगढ़ में काफी तल्ख लहजे का इस्तेमाल करते हुए कथिततौर पर कहा कि हिजाब छूने की जो भी कोशिश करेगा, उसके हाथ काट दिए जाएंगे।

हिजाब विवाद: 'हाथ काट लेंगे हिजाब छूने वालों का', समाजवादी पार्टी की महिला नेता ने दिया विवादास्पद बयान
अलीगढ़: हिजाब विवाद पर देश की सियासत हर गुजरते दिन के साथ गरम होती जा रही है। कर्नाटक में कॉलेज से शुरू हुए इस विवाद ने आज पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
कल तक तो इस मामले से जुड़ी खबरें कोर्ट और यूनिवर्सिटी से ही आ रही थीं लेकिन आज इस मामले ने उस समय बदरंग शक्ल अख्तियार कर ली जब समाजवादी पार्टी की एक महिला नेता ने इस मामले में विवादास्पद तौर पर सरेआम धमकी देनी शुरू कर दी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के दावपेंच में उलझी समाजवादी पार्टी के सामने उस समय गंभीर संकट खड़ा हो गया, जब पार्टी की एक मुस्लिम महिला नेता रुबीना खानम ने शनिवार को अलीगढ़ में काफी तल्ख लहजे का इस्तेमाल करते हुए कथिततौर पर कहा कि हिजाब छूने की जो भी कोशिश करेगा, उसके हाथ काट दिए जाएंगे।
सपा नेत्री रुबीना खानम ने इस मसले में कहा कि अगर किसी ने हिजाब के मसले में दखलंदाजी की, तो उसके हाथ काट लिए जाएंगे। इसके अलावा रुबीना ने यह भी कहा कि हिजाब उनके धर्म का जरूरी हिस्सा है और इस मसले पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
खुद को अलीगढ़ सपा की महानगर अध्यक्ष बताने वाली रुबीना ने इस विवादित मसले में रानी लक्ष्मीबाई और रजिया सुल्तान जैसी वीरांगनाओं का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी महिलाओं को कमजोर समझने की भूल कतई न करे। फिर सरकार चाहे जिसकी हो या पार्टी चाहे जिसकी हो, अगर बहन-बेटियों के आत्म सम्मान पर हाथ डाला गया तो उनको झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनने में देर नहीं लगेगी।
मालूम हो कि बीते 1 जनवरी को कर्नाटक के उडुपी कॉलेज में उस समय हिजाब विवाद ने जल्म लिया, जब कॉलेज ने 6 मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर आने पर कक्षा में प्रवेश देने से इनकार कर दिया था।
इस वजह से उडुपी के साथ-साथ बगलकोट और शिवमोग्गा सहित राज्य के तमाम हिस्सों में हिजाब को लेकर भारी बहस शुरू हो गई, जिसकी आग में आज पूरा देश धधक रहा है।