लाइव न्यूज़ :

राजस्थान के कई इलाकों में भारी से काफी भारी बारिश

By भाषा | Updated: July 25, 2021 19:58 IST

Open in App

जयपुर, 25 जुलाई राजस्थान में पिछले 24 घंटे में प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी से काफी भारी बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक बारिश प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 16 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ में 14 सेंटीमीटर, झालावाड़ के डुग, चित्तौड़गढ़ के डूंगला, डूंगरपुर के सबला में 9-9 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के अर्नोद में 8 सेंटीमीटर, धारियाबाद, बांसवाड़ा के घाटोल में 7-7 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर एक सेंटीमीटर से छह सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार रविवार सुबह से शाम तक चित्तौड़गढ़ में 76 मिलीमीटर, डबोक हवाई अड्डे पर 29.7 मिलीमीटर, बूंदी में 5 मिलीमीटर, भीलवाड़ा में 4 मिलीमीटर, नागौर में 1.5 मिलीमीटर और कोटा में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि रविवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41.3 डिग्री, चूरू में 40.7 डिग्री सेल्सियस, नागोर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों पर 39.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र मध्य मध्यप्रदेश के उत्तरी भागों के ऊपर स्थित है। मानसून द्रोणिका (ट्रफ) आज बीकानेर, अजमेर व कम दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है। उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी वायुमंडल के निचले स्तरों में बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

क्रिकेट16 गेंद… और तूफान! हार्दिक पांड्या ने SA के खिलाफ मचा दिया कोहराम

भारत अधिक खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच