लाइव न्यूज़ :

बिहार: पटना हाईकोर्ट ने जातीय जनगणना के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई पूरी की, गुरुवार को आएगा फैसला

By एस पी सिन्हा | Updated: May 3, 2023 16:00 IST

पटना हाईकोर्ट बिहार में जारी जातीय गणना पर अपना अंतरिम आदेश आने वाली गुरुवार को सुनाएगी। जातीय गणना पर हाईकोर्ट में बहस पूरी हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देपटना हाईकोर्ट में जातीय गणना पर दायर की गई याचिका पर पूरी हुई सुनवाईचीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन की बेंच ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला रखा सुरक्षितयाचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में कहा कि बिहार सरकार की जातीय जनगणना संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है

पटना: बिहार में जारी जातीय गणना पर पटना हाईकोर्ट आने वाली गुरुवार को अपना अंतरिम आदेश सुनाएगी। जातीय गणना पर पटना हाईकोर्ट में बहस पूरी हो गई है। मुख्य न्यायाधीश कृष्णन विनोद चंद्रन की खंडपीठ ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।

दरअसल, नीतीश सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई के निर्देश दिए थे। याचिकाकर्ता का कहना है कि जातीय जनगणना संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है। जातीय गणना पर अखिलेश कुमार व अन्य की याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने यह जानना चाहा कि जातियों के आधार पर गणना व आर्थिक सर्वेक्षण कराना क्या कानूनी बाध्यता है?

कोर्ट ने यह भी पूछा है कि यह अधिकार राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार में है या नहीं? इसके साथ ही ये भी जानना कि इससे निजता का उल्लंघन होगा क्या? इस गणना का उद्देश्य क्या है? क्या इसे लेकर कोई कानून भी बनाया गया है? इस पर महाधिवक्ता पीके शाही ने अपना जवाब दिया। सरकार सभी बातों का ध्यान रखकर इसे करवा रही है। जन कल्याण की योजनाएं बनाने और सामाजिक स्तर सुधारने के लिए ये सर्वेक्षण कराया जा रहा है।

जबकि याचिकाकर्ताओं की ओर से दीनू कुमार व ऋतु राज, अभिनव श्रीवास्तव ने सुनवाई के दौरान खंडपीठ को बताया कि राज्य सरकार ने जातियों और आर्थिक सर्वेक्षण करा रही है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण कराने का यह अधिकार राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र के बाहर है। यह संवैधानिक प्रावधानों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि प्रावधानों के तहत इस तरह का सर्वेक्षण केंद्र सरकार करा सकती है। यह केंद्र सरकार की शक्ति के अंतर्गत आता है।

जब किसी पर दबाव नहीं डाला जा सकता है और उन्हें जवाब के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है तो ऐसे में बिहार सरकार क्या जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं कर रही है। सरकारी अधिकारियों को फालतू के कामों में उलझा कर उनका वक्त क्यों बर्बाद किया जा रहा है। इस मामले को लेकर दो दिनों तक लगातार सुनवाई हुई। बता दें कि बिहार में 7 जनवरी से जातीय गणना शुरू हुई है। 15 अप्रैल से इसके दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। 15 मई तक इसे पूरा करने के बाद इस पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अगर कोर्ट इस पर रोक लगाती है तो जातिगत जनगणना के आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

टॅग्स :Patna High Courtनीतीश कुमारजाति जनगणनाCaste Census
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील